धर्म हिसार

शिव धाम सीसवाल में जीर्णोद्वार समारोह 22 को

श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, मन्दिर कमेटी ने की सभी तैयारियां पूरी : घीसाराम जैन

मंडी आदमपुर
शिव मन्दिर सीसवाल में 22 जनवरी को आयोजित समारोह जीर्णोद्वार के शुभारम्भ को लेकर आदमपुर व आसपास क्षैत्र में शिव मंदिर सीसवाल की कार्यकारिणी द्वारा सभी नागरिकों को निमन्त्रण दिया गया। इस समारोह को लेकर सीसवाल धाम के प्रधान घीसाराम जैन ने आज हुई प्रेस वार्ता में बताया कि सीसवाल के शिव मन्दिर धाम में करीब 8 करोड़ की लागत से राम मंदिर अयोध्या की तर्ज पर मन्दिर को आकर्षण का रुप दिया गया है। 22 जनवरी को स्वामी श्री राजेन्द्रानन्द जी महाराज के सानिध्य में जीर्णोद्वार का शुभारम्भ होगा। इस समारोह के दोरान प्रात: हवन यज्ञ का अयोजन होगा, उसके पश्वात शिवलिंग दुग्धाभिषेक कर जीर्णोद्वार का शुभारम्भ किया जाऐगा। उन्होने बताया कि इस दौरान आने वाले हजारो श्रद्धालूओं के लिऐ मन्दिर कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण समारोह का आयोजन भी होगा। उन्हाने इस समारोह के लिये उपस्थित जन को निमन्त्रण दिया। उन्होने कहा कि इस समारोह को लेकर सभी तैयारियांं पूरी कर ली गई है। समारोह में अपार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इन शिव पूजा अर्चना करने आने वाले श्राद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मन्दिर कमेटी ने व्यापक व्यवस्था की है। उन्होने बताया कि इस समारोह में पजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित अनेक दूर दराज स्थानों से महान विभुतियां समारोह में शिरक्त करेंगी।उन्होंने यह भी बताया कि पुरातत्व विभाग से इस मंदिर का रिकॉर्ड लेकर मुख्य ज्योतिर्लिंगों में शुमार करने का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

पेटवाड़ का नवनीत मदान बना सेना में लेफ्टिनेंट

ओशो : नियम बदलते हैं

Jeewan Aadhar Editor Desk

अनुभव के आधार पर डीसी रेट जारी नहीं किए तो शुरू किया जाएगा आंदोलन : सकसं