उपायुक्त प्रियंका सोनी ने सरल परियोजना की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश
हिसार
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि आरटीएस (सेवा का अधिकार) स्कोर में हिसार जिला 14वें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया है। आमजन को सरकारी सेवाएं देने के मामले में जिला को प्रथम स्थान पर लाना है। इसके लिए सभी अधिकारी मेहनत व ईमानदारी से काम करें। उपायुक्त डॉ. सोनी सोमवार को जिला सभागार में सरल परियोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।
उपायुक्त ने कहा कि आमजन को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सरकार ने सरल अंत्योदय परियोजना शुरू की है जिससे लोगों को समयबद्घ ढंग से योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ है। इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आसपास स्थित अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र पर सेवाओं-योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है। आमजन को ये सभी सेवाएं सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध करवाना संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि सरल परियोजना के माध्यम से आमजन को सभी सेवाएं निर्बाध गति से व समयबद्घ ढंग से मुहैया करवाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस योजना की नियमित रूप से समीक्षा करते हैं। प्रदेश स्तर पर सभी जिलों का रैंकिंग स्कोर भी बनाया जाता है। सरल परियोजना में जिला हिसार का आरटीएस स्कोर 8.8 है जिसके आधार पर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक सरकारी सेवा व योजना के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। सभी विभाग निर्धारित समय अवधि में योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आवेदनों को समय पर निपटाएं। सभी अधिकारी आवेदनों को तय समय सीमा में पूरा कर जन सेवाएं दें ताकि जिला को रैंकिंग के मामले में प्रथम स्थान पर लाया जा सके।
उपायुक्त ने उन विभागों के अधिकारियों को सरल परियोजना के लंबित आवेदनों को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए जिनके पेंडिंग आवेदनों की संख्या औसत से अधिक है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को आवेदनों के निपटान में मुख्यालय स्तर पर तकनीकी दिक्कत आ रही है वे चंडीगढ़ मुख्यालय से संपर्क करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आवेदनों के निपटान की प्रगति की स्वयं निगरानी करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीटीएम परमजीत चहल, नारनौंद एसडीएम सुरेंद्र सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ डॉ. वेदप्रकाश, नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्रर डॉ. पीके हुड्डïा, सीएमजीजीए स्पर्श महेश्वरी, एलीना, डीएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता आरएस सभ्रवाल, डीआरओ सूरजभान, एक्सईएन मनोज ओला, संजीव त्यागी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इतबार सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस सिंधू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।