हिसार

करोना वायरस के चलते, हकृवि के कृषि मेला (खरीफ)-2020 में होगा विलंब

हिसार,
भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाईजरी को मध्य नजर रखते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कृषि मेला (खरीफ)-2020 मे होगा विलंब। 22-23 मार्च को आयोजित किये जाने वाला यह मेला अब अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक टाल दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय उच्च अधिकारियों की मंत्रणा में यह निर्णय लिया गया। प्रो. सिंह ने कहा कि क्रोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विश्वविद्यालय भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। हालांकि किसानों को खरीफ फसलों के बीज (विश्वविद्यालय द्वारा तैयार) सही समय पर उपलब्ध करवाए जायेंगे। किसान यह बीज फार्म निदेशालय, रामधन सिंह बीज फार्म, किसान सेवा केन्द्र एवं सभी जिलों में विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों से खरीद सकते हैं।
निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. आरएस हुड्डा ने बताया कि यदि क्रोना वायरस का प्रकोप कम हुआ तो कृषि मेला (खरीफ) पूर्ण रूप से अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। यह मेला विश्वविद्यालय में हाल ही में स्थापित दीनदयाल उपाध्याय जैविक खेती उत्कृष्टता केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। मेला अधिकारी डॉ. कृष्ण यादव ने बताया कि कृषि मेले के लिए अभी तक 100 से अधिक कृषि क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियों के द्वारा स्टॉल बुक करवाया जा चुका है। यह स्टॉल बुकिंग जारी रहेगी।

Related posts

कोरोना संक्रमितों की हालत बिगडऩे के बाद अस्पताल पहुंचना मृत्यु दर बढऩे का सबसे बड़ा कारण : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

गलत बिलों की ज्यादा शिकायतें आने पर एडीसी ने दिए बिजली अधिकारियों को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश

सरकार पर गरजी आंगनवाड़ी महिलाएं, जारी रहेगा आंदोलन

Jeewan Aadhar Editor Desk