आदमपुर(अग्रवाल)। राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर के फार्मेसी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक राकेश शर्मा को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने उनके शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों जैसे नशा मुक्त अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, पौधारोपण, युवाओं को जागरूक करना जैसे कार्यों में क्रांति लाने के लिए दिया गया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य गजे सिंह व सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्हीं के प्रयासों से इस बार पहली बार राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय की एनएसएस की टीम परेड समारोह में शानदार प्रदर्शन करते हुए शामिल हुई।