हिसार
हमें सप्ताह में कम से कम एक बार अपने वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए इसके अलावा अनावश्यक रूप से भी अपने वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और जितना हो से अधिक से अधिक कहीं आने-जाने के साइकिल का उपयोग करना चाहिए। इससे न केवल पेट्रोल की बचत होगी बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा। उक्त वक्तव्य मुकुल जैन विक्रय अधिकारी एलपीजी ने ‘तेल बचाओ माह’ के अंतर्गत कैमरी रोड स्थित मोर्निंग स्टार स्कूल के बच्चों की साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पूरे भारत वर्ष में 16 जनवरी से 15 फरवरी तक ‘तेल बचाओ-ईंधन बचाओ’ का अभियान चलाया जा रहा है। आज स्कूल बच्चों द्वारा साईकिल रैली के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि अनावश्यक तेल व गैस के खर्च न करें, बचत करें।
इस अवसर पर विक्रय अधिकारी एल.पी.जी मुकुल जैन ने बताया कि भारत वर्ष में ईंधन व तेल का भंडार केवल अगले 20 वर्षों तक का है। आने वाली नस्लों को यह प्राकृतिक उपहार मिले न मिले कोई जरूरी नहीं है, इसलिए जितना हो सके इसकी बचत करें। सुदर्शन मुखीजा बिक्री अधिकारी ने भी लोगों से पेट्रोल डीजल बचाने के लिए कहा। इस अवसर पर टी.एम. मैनाक मुखर्जी, टी.एम. रिटेल शिवाजी चौधरी, समन्वयक आशीष सैनी, वरिष्ठ अभियंता अब्दुल मलीन आदि उपस्थित रहे।