हिसार

डेफोडिल स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य में मारी बाजी

हिसार,
आजाद नगर स्थित डेफोडिल हाई स्कूल की छात्राओं ने पुराना गवर्नमैंट कॉलेज मैदान में आयोजित ‘हिसार गौरव स्वदेशी मेले’ में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने हरियाणवी समूह नृत्य प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया।

मेले में जिले भर से 70-80 स्कूलों ने हिस्सा लिया था जिसमें डेफोडिल स्कूल की छात्राओं के हरियाणवी नृत्य की शानदार प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। इन छात्राओं में सोनिया शर्मा, निया, हर्षिता, देविका, भावना, आरती, आसी व प्रिंस शामिल थीं। आयोजक मंच द्वारा छात्राओं को 1500 रुपये का नकद ईनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर सभी छात्राओं का विद्यालय मुखिया धर्मबीर सिंह जागलान व स्टाफ सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें 1000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।

Related posts

हकृवि का गेट नं. 4 कल सुबह से निर्धारित समयानुसार खुला रहेगा

ब्रह्माकुमारीज का ‘मेरा भारत-स्वर्णिम भारत’ अभियान 11 को पहुंचेगा आदमपुर, ग्रेंड सिटी होटल में होगा शानदार स्वागत

आदमपुर मंडी में होगा 2 दिवसीय महिला खेल उत्सव..मैराथन में दौड़ेंगे आदमपुर की लाड़लियां