हिसार

डॉ. बलजीत शास्त्री ‘ज्योतिष गौरव अवार्ड’ से सम्मानित

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित ज्योतिष महासम्मेलन किया गया सम्मानित

हिसार,
देश की ऐतिहासिक धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पावन तीर्थ ब्रह्मसरोवर पर उपस्थित मेडिटेशन हॉल में राष्ट्रीय संस्था पंचतत्व स्प्रिच्युअल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विश्व विख्यात ज्योतिषी गुरुदेव पंडित जी.डी. वशिष्ठ, पंडित राजीव शर्मा, पंडित अक्षय शर्मा, योग गुरु गिरीश वशिष्ठ, लिविंग योगी डॉ. अमित पुंज, प्रदीप झाम्ब, दिलिप नाहटा उपस्थित रहे। ज्योतिष महाकुंभ में देशभर से लगभग 160 ज्योतिषाचार्यों ने भाग लिया। ज्योतिष महासम्मेलन में हिसार से दिव्या वैदिक जयोतिष संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बलजीत शास्त्री को भी आमंत्रित किया गया था। डॉ. बलजीत शास्त्री ने ज्योतिष विज्ञान विषय पर अपने संबोधन में कहा कि ज्योतिष एक प्रत्यक्ष विज्ञान है जो हमें अपने जन्म कर्मों के उल्लेख के बारे में बोध कराता है। उन्होंने बताया कि ग्रह प्रकृति के हर जीव-जन्तु को प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं। डॉ. बलजीत शास्त्री ने बताया कि मनुष्य अपने कर्मों के अनुसार सुख-दुख भोग भोगता है। धरती पर दुखों को दूर करने के तीन विशेष माध्यम हैं मंत्र, मणी और औषधि। ज्योतिष शास्त्र में मंत्रों, मणियों और औषधियों का काल गणना के अनुसार उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया है। कार्यक्रम में डॉ. बलजीत शास्त्री को उनकी विशेष उपलब्धियों एवं ज्योतिष पर विस्तृत प्रकाश डालने पर ‘ज्योतिष गौरव अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। मंच के माध्यम से राष्ट्रीय संस्था द्वारा समय-समय पर किए गए सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन पंचतत्व स्प्रिच्युअल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था की मुख्य आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योतिषाचार्या मीना कुमारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित विन्ध्यप्रकाश पांडे, प्रदेशाध्यक्षा पंजाब रुपिन्द्र कौर, प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ पंडित बालादत्त पुजारी आदि के द्वारा किया गया।

Related posts

चोरियों व अपराध के खिलाफ व्यापारी 31 को देंगे धरना, गर्ग ने सरकार को कोसा

बाबा बालकनाथ के झंडे की शोभा यात्रा 8 को

आए दिन हो रही वारदातों से व्यापारियों में रोष : गर्ग