हिसार

हमारी बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं : मेयर

अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली हिसार की बेटी को मेयर गौतम सरदाना ने किया सम्मानित

हिसार,
निगम कार्यालय में गौतम सरदाना ने श्याम लाल बाग हिसार की गली नंबर 2 निवासी बलवान सिंह की बेटी व पर्वतारोही रीना भाटी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, मैं बेटी रीना भाटी को उनके इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देता हूं और भविष्य में अपने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी अपने कदम रखने हेतु लक्ष्य प्राप्त करने तथा उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। रीना ने न केवल हिसार का बल्कि हरियाणा एवं पूरे हिंदुस्तान में नाम रोशन किया है।
रीना भाटी ने स्वयं बताया कि उसका उद्देश्य पर्वतारोहण के समय विपरीत परिस्थितियों में खुद को संभाले रखना है। इससे पहले उसने अमरनाथ यात्रा दोनों साइड से जनवरी 2019 में, 11123 फीट ऊंचे चादर ट्रेक को फतह किया। यह सफर माइनस 20 डिग्री से -30 डिग्री तापमान में तय किया। इसके बाद 3650 मीटर ट्रैक को क्रैक किया अपना सफर जारी रखते हुए 15500 फिट ऊंची बालाचंद्र शिखर को भी किया तत्पश्चात 5209 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप किया। अफ्रीका की किलिमंजारो विश्व की सात चोटियों में चौथे नंबर की चोटी है जिसकी 1 नवंबर 2019 को चढ़ाई शुरू की और 5 नवंबर 2019 को 6:30 बजे फतेह कर हिंदुस्तान का झंडा लहरा दिया। खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम के साथ-साथ साइकिलिंग एवं जिम में पसीना बहा रही है। भविष्य में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का लक्ष्य है। इस अवसर पर पंचमुखी बालाजी मंदिर चौधरीवास मोनू भाई जी, हरीश भारद्वाज, अशोक ढींगरा, लोकेश भाटिया, राधेश्याम उपस्थित थे।

Related posts

वाटर प्योरीफायर के नाम पर हुआ लाखों का गबन, सरपंच ने दी थाने में शिकायत

हिसार में चारों टोल लगातार फ्री, महिलाओं व स्कूली छात्राओं ने गीत गाकर सरकार को चेताया

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में सीएम फ्लाइंग का छापा…एक युवक पर मामला दर्ज..जानें क्या हुआ बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk