फतेहाबाद

देश व प्रदेश में खेलों के उत्थान में महिलाओं की अग्रणी भूमिका : उपायुक्त

पुलिस लाइन प्रांगण में महिलाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

फतेहाबाद, (साहिल रूखाया)।
स्थानीय पुलिस लाइन के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने रिबन काटकर व झंडी दिखाकर कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीओ आईसीडीएस राजबाला जांगड़ा ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश तथा प्रदेश में खेलों के उत्थान में महिलाओं की भी अग्रणी भूमिका है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। अभी से खेलों के लिए अभ्यास शुरू कर दें, ताकि आगामी होने वाली प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उपायुक्त ने विजेता व प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिला प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलने से इंसान स्वस्थ रहता है वहीं खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उपायुक्त ने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करना चाहिए क्योकि लडक़ी के शिक्षित होने से दो परिवारों का विकास होता है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई हुई अनेक स्कीमों की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे कन्या भू्रण हत्या रोकने में अह्म योगदान देकर पुण्य के भागी बनें।

इस कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, आलू चम्मच दौड़, मटका दौड़ व 5 किलोमीटर की साईकिल दौड़ का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में ढिंगसरा निवासी सुमन प्रथम, भूना निवासी निर्मला द्वितीय व चांदपुरा निवासी सुमन तृतीय, 300 मीटर दौड़ में समैण निवासी पूजा प्रथम, ढिंगसरा निवासी राजादेवी, गोरखपुर निवासी तमन्ना तृतीय, 400 मीटर दौड़ में समैण निवासी पूजा प्रथम, ढिंगसरा निवासी राजादेवी द्वितीय व समैण निवासी सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से आलू चम्मच दौड़ में बोस्ती निवासी रामदेई प्रथम, रतिया वार्ड नंबर 15 निवासी वीना द्वितीय, बोस्ती निवासी राजरानी तृतीय, मटका दौड़ में भूना निवासी निर्मला प्रथम, ढाणी ठोबा निवासी शीला देवी द्वितीय, जांडवाला बागड निवासी कविता तृतीय व 5 किलोमीटर साईकिल दौड़ में सुखमनपुर निवासी गीता प्रथम, पारता निवासी सोनू द्वितीय तथा समैण निवासी पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय इन प्रतियोगिताओं में उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने प्रथम विजेता को 4100 रुपये, द्वितीय विजेता को 3100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये देकर पुरस्कृत किया। पीओ आईसीएसडी राजबाला ने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिला खेलकूद प्रतियोगिता हर वर्ष करवाई जाती है। ब्लॉक स्तर पर प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय विजेता को 1100 रुपये तथा तृतीय विजेता को 750 रुपये का ईनाम दिया जाता है। प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11000 रुपये, द्वितीय विजेता को 8100 रुपये तथा तृतीय विजेता को 4100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर सभी खंडों की सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा महिला प्रतिभागी मौजूद रही।

Related posts

फतेहाबाद जिला में 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीका उत्सव : डीसी

दुर्घटना या आत्महत्या..संशय बरकरार

सुभाष बराला के पहुंचने से पहले मंच पर चढ़ी छात्राएं, काले झंड़ें व नारेबाजी से जताया विरोध—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk