हिसार

समावेशी शिक्षा में अध्यापकों की भूमिका अहम: कुलदीप

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल)।
खंड संसाधन केंद्र समावेशी शिक्षा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदमपुर में 1 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों हेतू सरकार द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा की जागरूकता तथा दिव्यांग जनों हेतू आर.पी.डब्ल्यू.डी. एक्ट-2016 की जानकारी प्रदान करना था। इस शिविर में आदमपुर खंड के राजकीय विद्यालयों से मुख्य अध्यापकों व मौलिक मुख्य अध्यापकों ने भाग लिया। कैंप में अध्यापकों को दिव्यांग बच्चों हेतू टीचिंग लर्निंग मैटेरियल भी वितरित किए गए। इसकी जानकारी देते हुए खंड संसाधन संयोजक स्नेहलता श्योकंद ने बताया कि कैंप में आदमपुर खंड के विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों ने भाग लिया तथा रिसोर्स पर्सन द्वारा कैंप में दिव्यांग बच्चों हेतू बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई। रिसोर्स पर्सन के तौर पर कुलदीप सिंह व विकास कुमार ने जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि शिक्षक अगर प्रयास करें तो स्पेशल चाइल्ड को सामान्य छात्रों के स्तर तक लाकर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है वर्तमान में तकनीक इतनी आगे बढ़ गई है कि हमें इसका उपयोग स्पेशल चाइल्ड की पढ़ाई के लिए करना चाहिए।

Related posts

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने किया तीनों गांवों का दौरा

आदमपुर से नववर्ष पर बस 31 को होगी रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

अखिल भारतीय सेवा संघ ने जिंदल पार्क में की नेकी की दीवार शुरू