हिसार,
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये बजट को किसान विरोधी बताते हुए अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बजट की प्रतियां जलाई। प्रदर्शन की अध्यक्षता तहसील प्रधान बरुराम मुकलान ने की व संचालन जिला सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया। सभा के प्रांतीय सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने फसनलों की लागत दोगुनी कर दी परंतु फसलों के समर्थन मूल्य में एक रुपए की भी बढ़ौतरी नहीं की। सभा के जिला सचिव सूबेािसंह बूरा ने बताया कि बजट में डीएपी खाद का कट्टा 200 रुपए व यूरिया खाद 30 रुपए प्रति कट्टा महंगा कर दिया गया है। इसी प्रकार कृषि यंत्रों, बीज, कीटनाशक दवाईयों पर 50 प्रतिशत सबसिडी खत्म कर दी गई है। इसके विरोध में किसान सभा ने बजट की प्रतियां जलाई। बूरा ने कहा कि 19 फरवरी को जाट धर्मशाला में हिसार तहसील का सम्म्ेलन किया जाएगा जिसमें बड़े आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।
इससे पूर्व किसान सभा तहसील व जिले के प्रत्येक गांव में आम सभा करके इस बजट की प्रतियां जलाई जाएंगी। 19 फरवरी को होने वाले तहसील सम्मेलन को राष्ट्रीय किसान नेता कृष्णा प्रसाद व का. इन्द्रसिंह संबोधित करेंगे। आज के प्रदर्शन को शमशेर सिंह नम्बरदार, राजकुमार, वजीरसिंह, सतबीर डुड्डी, हनुमान जौहर, रामानंद यादव, महाबीर गोदारा, रमेश, प्रकाश घड़वाल, नफेसिंह थानेदार, सतबीर भाकर, रतनसिंह मात्रश्याम, लक्ष्मण शाहपुर, ईश्वर सिंह सिंघराण आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।