हिसार

एएचपीसी वर्कर यूनियन की इकाई का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, सुरेन्द्र फौजी पुन: प्रधान बने

हिसार,
सिटी सब डिविजन हिसार में ईश्वर पूनिया की अध्यक्षता में आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन यूनियन की इकाई का द्विवार्षिक चुनाव 2020-22 संपन्न करवाया गया जिसमें सर्व सम्मति से दूसरी बार सुरेन्द्र फौजी को प्रधान चुना गया। वहीं अनिल वर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, दिलबाग फौजी को उपप्रधान, त्रिलोक शर्मा सचिव, विपिन सह सचिव, परमजीत सिंह कैशियर, धीरज संगठन कर्ता तथा कविता व राजकुमार को सलाहकार चुना गया। आम सभा को सुभाष गुज्जर सर्कल सैक्रेट्री एचवीपीएन, दिलबाग जांगड़ा, सुरेश रोहिल्ला, अशोक सैनी व रमेश मोर ने संबोधित किया। सुभाष गुज्जर ने नवनिर्वाचित कमेटी को शपथ दिलवाई। सभा में पिछले दो वर्षों की वित्तीय रिपोर्ट व संगठन की रिपोर्ट पेश की गई जिसे सर्वसम्मति से सभी ने पारित किया।

Related posts

1 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

विधायक के निजी सहायक से धमकी देकर मांगे पैसे

कुलपति बीआर कम्बोज नेे स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के साथ किया भोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk