हिसार

नेशनल लोक अदालत में 261 मुकदमों का समाधान

एमएसीटी के 22 मामलों का निपटान करते हुए 78 लाख रुपए के क्लेम पास किए

हिसार,
राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 261 मुकदमों का आपसी सहमति से निपटान किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम अनमोल सिंह नय्यर ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत में सभी प्रकार के मुकदमों जैसे एमएसीटी, पारिवारिक मुकदमें, बिजली, बैंक रिकवरी, 138 एनआई एक्ट सहित अन्य मामलों का विवादित पक्षों के बीच आपसी सहमति से समाधान करवाया गया।
उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 261 मुकदमों का समाधान किया गया। इनमें एमएसीटी के 22 केसों का निपटान करते हुए 78 लाख 71 हजार रुपए के क्लेम पास किए गए। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल तरीका है। लोक अदालतों में निपटाए गए मामलों की कोई अपील नहीं होती है।

Related posts

हकृवि कैलेंडर में चौ. चरण सिंह का चित्र हटाना निंदनीय : सूबे सिंह आर्य

बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा की प्रश्नोत्तरी भाग-3 हुई जारी

आदमपुर में बुकिंग के 15 दिन बाद भी नही मिल रहा सिलैंडर