हिसार

अरोड़वंश की गौरव गाथा पुस्तक का विमोचन

अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा जयंती मनाई

हिसार,
पंजाबी कल्याण मंच के तत्वाधान में आज प्रात: रैड स्केयर मार्किट स्थित मदनलाल ढींगड़ा चौक पर अमर शहीद मदनलाल ढींगड़ा की जयंती मनाई गई। जयंती की शुरुआत पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सेवकों द्वारा हवन-यज्ञ से की गई। मंच के प्रवक्ता मदनलाल पपनेजा ने बताया कि यज्ञ में यजमान के रुप में मेयर गौतम सरदाना, पार्षद अनिल जैन टीनू, उमेद खन्ना, पूर्व पार्षद पंकज दीवान, भीम महाजन आदि उपस्थित रहे। सभी ने हवन में आहुतियां डाली। यज्ञ उपरांत शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। मेयर गौतम सरदाना ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद किसी एक कौम के नहीं होते, अपितु सर्वसमाज के होते हैं। आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं, ये सब शहीदों की ही देन है। हमें शहीदों की कुर्बानी को सदैव याद रखना चाहिये व उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिये। इस मौके पर मंच सदस्यों द्वारा मेयर को चौक के रखरखाव के लिए ज्ञापन भी दिया गया।

इस अवसर पर शिक्षाविद् बी.के.भारती द्वारा लिखित पुस्तक अरोड़वंश की गौरव गाथा के तीसरे संस्करण का विमोचन यजमानों द्वारा किया गया। शिक्षाविद् बी.के.भारती व मंच के सरपरस्त वेद रावल ने यजमानों का स्वागत करते हुए शहीद मदनलाल ढींगड़ा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। जयंती समारोह में नगर निगम के एस.ई. रामजीलाल, शांतनु मलिक, वेद झंडई, जी.सी.नारंग, वी.एल.शर्मा, राजकुमार सलूजा, मदनलाल मदान, इन्द्र शर्मा, यज्ञदत्त सेतिया, अशोक मगगू, ओ.पी.मलिक, अमरनाथ बत्रा, ईश आर्य, शाम कटारिया, विरेन्द्र बड़ाला, राज पराशर, ओ.पी.असीजा, राजेन्द्र सपड़ा, नरेश मरवाह, सुरेन्द्र, सुभाष कटारिया, एस.डी.ठकराल, तारासिंह थिंद, सुरेन्द्र कुमार, विनय मल्हौत्रा, ओ.पी.रेल्हन, रितुराज ढींगड़ा, राधाकृष्ण नारंग, कमल हांडा, बी.सी.मलिक, जे.डी.मेहता, चंद्रभान गांधी, भीमसैन नारंग, वजीरचंद वधवा, डा. प्रेम सागर सलूजा, नरेन्द्र पाल, हरिकृष्ण खन्ना, सत्या, सुमन, इन्द्रा आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

18 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

उकलाना के युवा राजस्थान में काबू, 20 पिस्टल एवं 37 मेगजीन जब्त

आदमपुर में रक्तदान 58 यूनिट रक्त एकत्रित