हिसार

बकरीद पर हिसार में नहीं हुई सामूहिक नमाज अता

हिसार,
जिले में कोरोना महामारी के कारण बकरीद पर सामूहिक नमाज अता करने का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। तोशाम रोड स्थित मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना जमशेद इमाम ने लोगों से घरों में रहकर ही नमाज अता करने की अपील की थी।

इमाम ने सुबह मस्जिद में नमाज अता की और वहां पर आए हुए लोगों को कहा कि आप सभी अपने समाज के मिलने वाले साथियों को कहें कि वह अपने घर पर ही नमाज अदा करें। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं करनी है।

नमाज अता करते वक्त इमाम ने अल्लाह से कोरोना से देश व प्रदेश के लोगों को बचाने की दुआ की। कोरोना से पहले तक बकरीद के मौके पर पूरे जिले के मुस्लिम समाज के लोग क्रांतिमान पार्क में जमा होकर सामूहिक नमाज अता करते रहे हैं, जो गत दो साल से बंद है।

Related posts

चोरों ने बारात में आई बोलेरो गाड़ी उड़ाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

थ्रौबाॅल की जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शांति निकेतन स्कूल की लड़कियों ने जीता ब्रांज मैडल

आदमपुर में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन, 31 युवाओं को मिला पद

Jeewan Aadhar Editor Desk