हिसार

बकरीद पर हिसार में नहीं हुई सामूहिक नमाज अता

हिसार,
जिले में कोरोना महामारी के कारण बकरीद पर सामूहिक नमाज अता करने का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। तोशाम रोड स्थित मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना जमशेद इमाम ने लोगों से घरों में रहकर ही नमाज अता करने की अपील की थी।

इमाम ने सुबह मस्जिद में नमाज अता की और वहां पर आए हुए लोगों को कहा कि आप सभी अपने समाज के मिलने वाले साथियों को कहें कि वह अपने घर पर ही नमाज अदा करें। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं करनी है।

नमाज अता करते वक्त इमाम ने अल्लाह से कोरोना से देश व प्रदेश के लोगों को बचाने की दुआ की। कोरोना से पहले तक बकरीद के मौके पर पूरे जिले के मुस्लिम समाज के लोग क्रांतिमान पार्क में जमा होकर सामूहिक नमाज अता करते रहे हैं, जो गत दो साल से बंद है।

Related posts

रोटरी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

परिवार सोता रहा..चोर सोना—चांदी के आभूषण और नगदी लेकर हो गए फुर्र

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने राशन सामग्री बांटी- हिरणों को केले दिए