हिसार

न्यू गीता कालोनी वासियों ने मनाई गुरु रविदास जयंती

हिसार,
न्यू गीता कॉलोनी वासियों ने आज प्रात: कालोनी में गुरु रविदास जयंती मनाई जिसमें कालोनी के अनेक लोगों ने भाग लेकर गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कालोनी वासी नवीन सांखला ने बताया कि इस दौरान हवन-यज्ञ किया गया। उपस्थित लोगों ने आहुति डाली। महिलाओं ने भजनों द्वारा गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। आरती के बाद छोले व हलवे का प्रशाद वितरित किया गया।

Related posts

बेटे ने पूरी की पिता की इच्छा, हेलीकॉप्टर से घर लाया दुल्हनिया

नकली खाद-बीज बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्ती बरती जाये : किसान सभा

निगम आयुक्त ने किया बनभौरी धार्म ट्रस्ट के स्टोर का निरीक्षण, की प्रशंसा