हिसार

आदमपुर में घर-घर जांच करेंगी 20 रैपिड रिस्पांस टीम,अब संक्रमण से लड़ेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर व जवाहर नगर में स्वास्थ्य विभाग ने संभावित कोरोना संक्रमण से लडऩे और घर-घर जांच के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। आदमपुर नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा.मुकेश कुमार व डा.रामनिवास ने संयुक्त रूप से बताया कि विभाग द्वारा गठित 20 टीमों में एक आशा वर्कर, एक आंगनवाड़ी और एक आंगनवाड़ी हैल्पर को रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह टीम घर-घर जाकर परिवार के 0 से 2 वर्ष, 2 से 10 वर्ष के बच्चों, 60 से 80 साल तक के बुजुर्गों व इनके बीच की उम्र के लोगों की जांच करके एक निर्धारित फार्म को भरकर देगी। अगर कोई संभावित मरीज मिलता है, तो तुरंत विभाग को सूचित करेगी और उसको परिवार से अलग रहने की हिदायत देगी। आदमपुर व जवाहर नगर के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है, जो हर वार्ड व कालोनी के प्रत्येक घरों में जाकर जांच करके रिपोर्ट देगी। इस बाबत चिकित्सकों ने विस्तार से टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर जांच के टिप्स एवं बारीकियां बताई गई है। जिसमें बताया गया कि विशेष तौर से कोरोना के सिम्टम्स देखना है।

आदमपुर की शिव कालोनी मेें चलाया जागरूकता अभियान
आदमपुर शिव कालोनी में उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद बनाए गए कंटेनमैंट व बफर जोन में जागरूकता अभियान चलाया गया। हालांकि उपनिरीक्षक की रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम क्वारंटाइन किया हुआ है। आदमपुर राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा ने लोगों को कोरोना से एकजूट होकर लडऩे का आह्वान किया। प्रोफेसर राजेश वर्मा ने कहा लोग कोरोना महामारी से बिल्कुल भी न डरे और डटकर मुकाबला करें। इस बारे में आदमपुर नागरिक अस्पताल के डा. रामनिवास ने बताया कि शनिवार 13 जून को जवाहर नगर में मिले 20 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। युवक के पिता, माता व बहन का सोमवार 15 जून को सैम्पल लिया गया था। बुधवार 17 जून को मेन बाजार में मिले 38 वर्षीय युवक को घर की बजाए अग्रोहा धाम में आइसोलेट किया गया है।

Related posts

ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत : एसडीएम नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीएसटी में टैक्स विसंगतियां दूर हो: जैन

कैमरी-मंगाली के बीच बनेगी फोर लेन सडक़