हिसार

आयकर कर्मचारी महासंघ ने 68वां स्थापना दिवस मनाया

उतर पश्चिमी सर्कल संयुक्त सचिव सुरेश नांगरू ने किया ध्वजारोहण

हिसार,
आयकर कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारियों ने आज सेक्टर 14 स्थित आयकर भवन में महासंघ का 68वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयकर कर्मचारी महासंघ उतर पश्चिमी सर्कल संयुक्त सचिव सुरेश नांगरू ने महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। यूनिट प्रधान कृष्ण सैनी, सचिव रविन्द्र कुमार सहित लगभग 40 कर्मचरियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर आई.टी.ई.एफ. का स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयकर कर्मचारी महासंघ उतर पश्चिमी सर्कल संयुक्त सचिव सुरेश नांगरू ने बताया कि महासंघ का उद्देश्य कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना है। 10 फरवरी 1953 को वीरभूमि नागपुर में औपचारिक रूप से आयकर कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया था। आज 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर आप सबको क्रांतिकारी अभिनंदन, संगठन के वरिष्ठ और नेतृत्व करने वाले साथियों को वंदन, असहनीय पीड़ा सहने और अकल्पनीय कुर्बानियां देकर इस महान संगठन को शीर्ष पर पहुंचाने वाले अमर शहीदों को सादर नमन। उन्होंने कहा कि अपनी एकजुटता की शक्ति से हम सब अपने आई.टी.ई.एफ. के ध्वज को आसमानी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे और अपने साथियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।v

Related posts

आलोचना करने की बजाय सच्चाई को मानकर रोडवेज को बचाने के लिए एकजुट हों यूनियन : किरमारा

एक मकान वाले सैनिकों व पूर्व सैनिकों को हाउस टैक्स से छूट : चेतल

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेवानिवृत पुलिस पीआरओ ने जन्मदिन पर किया रक्तदान, पौधे भी लगाए

Jeewan Aadhar Editor Desk