हिसार

प्रदेशभर के कलाकार सरकार की अनदेखी से चिंतित, बैठक कर वेलफेयर एसोसिएशन के गठन का प्रस्ताव रखा

लॉकडाउन के दौरान बदली कलाकारों की दयनीय स्थिति पर विचार मंथन

हिसार,
प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने यहां बैठक की। बैठक की अध्यक्षता हिसार के जाने माने संगीतज्ञ विनोद गोल्डी ने की जबकि कुरुक्षेत्र के डॉक्टर जसवंत सिंह मुख्य अतिथि थे। सभी कलाकारों ने कोरोना लॉकडाऊन में बदली हुई परिस्थितियों में कलाकारों की दयनीय स्थिति और सरकार द्वारा उनकी अनदेखी पर अपने विचार रखे।
अंबाला से आए लोक कलाकार बुधराम ने कलाकारों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि 60 साल से ऊपर के कलाकारों को बुढ़ापा पेंशन मिलनी चाहिए तथा लॉकडाऊन में सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद द्वारा कलाकारों की सहायता की जानी चाहिए। कुरुक्षेत्र से वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ. जसवंत सिंह ने कहा कि प्रदेशभर के कलाकारों को एक मंच पर एकत्रित होना होगा। रोहतक के प्रसिद्ध रंगकर्मी विश्व दीपक त्रिखा ने कहा कि पूरे प्रदेश के कलाकारों को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाए और यह कमेटी सभी कलाकारों को प्रोत्साहन के साथ मंच भी प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कलाकारों को सरकार पर आश्रित नहीं रहना चाहिए क्योंकि सरकार की नजर में कलाकारों का कोई अस्तित्व है ही नहीं। हमें अपना मंच खुद ही तैयार करना होगा। हिसार के वरिष्ठ रंगकर्मी मनीष जोशी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की तरफ लोक कलाकारों का ध्यान दिलवाना चाहिए एवं सरकार को कलाकारों का दस्तावेजीकरण करना चाहिए। इसलिए एक कमेटी का गठन करके प्रत्येक जिले में जाकर कलाकारों का बायोडाटा इक_ा करना चाहिए। रोहतक के लोक कलाकार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कलाकारों की अनदेखी चिंता का विषय है क्योंकि सरकार ने दोनों विभागों की स्थापना इसलिए की थी कि हरियाणा की कला एवं संस्कृति को बचाया जाए। वरिष्ठ रंगकर्मी लोकेश खट्टर ने सुझाव रखा कि हमें सरकार से न भिडक़र अपना एक अलग से मंच तैयार करना होगा जो खुद से ही हमारे अक्षम कलाकारों की देखभाल करे। अंत में अध्यक्ष विनोद गोल्डी ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि प्रदेश के कलाकारों को लेकर एक वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया जाए और स्वयं ही अपने अक्षम कलाकारों की पूरे लॉकडाउन में आर्थिक मदद की जाए। सरकार की तरफ से सारी उम्मीद अब खत्म हो चुकी है। उसके लिए पहले चारों मंडलों में जाकर मीटिंग का आयोजन किया जाए और सभी कलाकारों को संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रत्येक जिले के कलाकारों की सक्षम कलाकार द्वारा मिलकर राशन पहुंचाने में सहायता की जाए। हरियाणा से आए हुए सभी कलाकारों सुभाष नगाड़ा रोहतक, सुरेंद्र धोला, सतवीर सिंह हिसार, हरिकेश जींद, सय्यम जोशी पंचकुला, लोकेश खट्टर हिसार, गुलशन थरेजा, शिव बांगा, बुध राम अंबाला, डॉक्टर जसवंत सिंह कुरुक्षेत्र, मनीष जोशी हिसार और विश्व दीपक त्रिखा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया।

Related posts

12 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार: जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर दी जान

जैविक व जीरो बजट प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की जरूरत : कुलपति