हिसार

अंबेडकर फूल मार्केट के दुकानदारों ने विधानसभा डिप्टी स्पीकर को दिया ज्ञापन

फूल मार्केट में फूल बेचने की जगह बरकरार रखने की मांग उठाई

हिसार
डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट के दुकानदारों ने गुरु रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर पहुंचे विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व नगर निगम मेयर गौतम सरदाना को ज्ञापन सौंपकर फूल विक्रेताओं को वहां फूल बेचने की जगह बरकरार रखने की मांग की। फूल विक्रेताओं ने दिए ज्ञापन में कहा कि जब डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट की जगह का केस उच्च न्यायालय में विचाराधीन था उस समय बाकायदा इम्पू्रवमेंट ट्रस्ट के सैके्रटरी ने शपथ पत्र देकर यह कहा था कि नगर सुधार मंडल हिसार द्वारा स्थानीय अदालत में एग्जिक्यूशन डाली जाएगी और एग्जिक्यूशन डालकर दुकानदारों से कब्जा लिया जाएगा। माननीय हाईकोर्ट में शपथपत्र देने के बाद भी 6 अक्टूबर 2015 को फूल विक्रेताओं की दुकानों को गिरा दिया गया था। इसके बाद दुकानदारों ने टीन शैड लगाकर अपनी रोजी-रोटी शुरू की। फूल विक्रेताओं ने 29 जनवरी 2019 को जिला उपायुक्त, नगर निगम कमीश्नर, नगर सुधार मंडल कमीश्नर को पत्र सौंपकर गुहार लगाई कि जब तक माननीय उच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता उन्हें यहां पर फूल बेचने की इजाजत दी जाए लेकिन उस समय भी प्रशासन ने फिर से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 30 जनवरी 2019 को फूल विक्रेताओं की टीन शैड को गिरा दिया। यह सब उस समय माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी करते हुए किया गया। फूल विक्रेताओं ने कहा कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया है और प्रशासन द्वारा ही उन्हें यह जगह उपलब्ध करवाई गई थी। फूल विक्रेताओं ने डिप्टी स्पीकार विधानसभा व नगर निगम मेयर से मांग की कि वे गरीब व्यक्ति हैं तथा वर्ष 1992 से यहां फूल बेचने का काम कर रहे हैं उन्हें इस तरह उजाड़ कर उनकी रोजी रोटी को न छीना जाए। एक तरफ तो सरकार बेघरों को घर देने की योजनाएं ला रही है दूसरी तरफ उन्हें इस तरह उजाड़ा जा रहा है। वहीं रविदास महासभा ने भी फूल विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए डिप्टी स्पीकर व मेयर गौतम सरदाना से आग्रह किया।

Related posts

जिम्मेवारी से बच रहे हुडा अधिकारी, सरकार कर रही बचाव : श्योराण

बस अड्डे के ठेकेदार पर युवक से रुपये छीनने का आरोप

हिसार : 12 और 14 साल की बच्चियों ने मां पर लगाए गंदे धंधे में धकलने की कोशिश के गंभीर आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk