रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर चलाई जा रही हैं जागरूकता गतिविधियां
हिसार,
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपायुक्त व जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रधान डॉ. प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय परिसर से ई-विद्या वाहिनी बस को हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ़ मुख्यालय के लिए रवाना किया। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता व जागरूकता बढ़ाने को समर्पित यह बस प्रदेश के उपमंडल स्तर पर जाकर रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों, गतिविधियों व उद्देश्यों की जानकारी देगी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि भारत सरकार ने 8 मई 1920 को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना की थी जिसे आने वाली 8 मई को 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर राजभवन में एक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी के लिए आज जिला से ई-विद्या वाहिनी बस को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया है। वहां इस बस को आकर्षक स्वरूप प्रदान कर प्रदेश भर में रेडक्रॉस के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग किया जाएगा। यह बस 8 मई तक उपमंडल स्तर पर जाकर रेडक्रॉस की गतिविधियों, उद्देश्यों व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के अलावा आमजन को रेडक्रॉस से जोड़ेगी तथा दिव्यांगजनों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका समाधान करवाने का भी कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि 8 मई 2020 को दिल्ली स्थित राष्टï्रपति भवन में पहली बार विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में देश के उस राज्य के राज्यपाल को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने रेडक्रॉस के माध्यम से सराहनीय कार्य किए हैं। इसके तहत प्रशंसा पत्र, स्मृति चिह्नï व 50 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के उपयोग व डिजिटल माध्यमों के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए ई-विद्या वाहिनी बस संचालित की जा रही है। जिला में अब तक लगभग एक हजार विद्यार्थी इस बस की सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। इस बस में इंटरनेट सुविधा युक्त 20 लैपटॉप, एक एलईडी टेलीविजन, कंप्यूटर प्रशिक्षक व अन्य सुविधाएं ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश, सीटीएम अश्वीर सिंह, बरवाला एसडीएम राजेश कुमार, डीआरओ राजबीर सिंह धीमान, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, तहसीलदार विनय चौधरी, जिला रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, राहुल शर्मा, सुरेश कुमार व अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।