हिसार

सीसवाल के सरकारी स्कूल में बच्चों को डराने व स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने पर एक नामजद

आदमपुर,
गांव सीसवाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले काफी दिनों से एक युवक कभी चाकू तो कभी लठ से बच्चों व स्टाफ सदस्यों को डरा रहा है। युवक की इस हरकत से स्कूल में भय का माहौल बना है। आदमपुर पुलिस ने स्कूल प्राचार्या की शिकायत पर आरोपी को नामजद किया है।

पुलिस को दी शिकायत में प्राचार्या अनिता रानी ने बताया कि विद्यालय में गांव के योगेेंद्र ने अनुसाशन भंग किया हुआ है। योगेन्द्र विद्यालय में बार-बार आकर बच्चों को डराता है और स्टाफ को जान से मारने की धमकी देता है। योगेन्द्र से चाकू भी मौके पर बरामद हो चुका है जिसकी सूचना पहले भी पुलिस थाने में दी जा चुकी है। यह युवक हमेशा ही विद्यालय के गेट पर खड़ा रहता है और बच्चों के मन में सदा ही भय बना रहता है।

गत दिवस यह विद्यालय में लठ लेकर आ गया और अध्यापकों को धमकाते हुए जान से माने की धमकी दी। योगेन्द्र की इन हरकतों से सरकारी कार्य में बाधा आ रही है। पुलिस ने प्राचार्या की शिकायत पर आरोपी को नामजद करते सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

सबका डवलपमेंट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के पंच के दम पर हिसार बना रनरअप

रक्तदान के प्रति जागरूक करने निकली दो बेटियों का हिसार में स्वागत

ऐतिहासिक हड़ताल करके रोडवेज कर्मी देंगे सरकार को करारा जवाब : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk