हिसार

शान्ति निकेतन विद्यापीठ में हरियाणवी गाना ‘प्यार का डिप्लोमा’ की शूटिंग हुई

हिसार,
तोशाम रोड़, लाडवा स्थित शान्ति निकेतन विद्यापीठ में वाईट स्टोन क्रयू प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हरियाणवी गाना ‘प्यार का डिप्लोमा’ की शूटिंग हुई। इस गाने के डायरेक्टर नोनित वर्मा, डी. ओ. पी. रवि सरबता, एक्टर वीनू गोड़ व एक्ट्रेस हीना खान हैं। इस गाने के मेकअप आर्टिस्ट पवन नियाना, सह-कलाकार मुस्कान गिल हैं। उपरोक्त सभी टीम के सदस्यों ने विद्यापीठ पहुंचकर गाने की शूटिंग की। इन सभी का विद्यापीठ पहुंचने पर विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन इंजि. साहिल दलाल, एडमिशन इंचार्ज महाबीर, राजेन्द्र पूनिया, राजीव, संजय सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आने वाले समय में उपरोक्त गाने को यू-टयूब, सिटी केबल के सभी लोकल चैनल्स व अन्य सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यापीठ के चेयरमैन डा. एस. एस. दलाल, डा. सुनील शर्मा, कमाण्डेट वजीर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने इस गाने के सफल होने की कामना की ।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की रिहाई पर कार्यकर्ताओं में जागा जोश, लड्डू बांटकर मनाई खुशी

तानाशाही दिखाने की बजाय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें कार्यकारी अभियंता : यूनियन

जन्माष्टमी पर इस साल बन रहा है बहुत ही दुर्लभ संयोग