हिसार

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी संतुलित आहार पर प्रस्तुति

हिसार,
मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी विद्यालय की 25वीं वर्षगांठ के दौरान विशेष प्रात: कालीन सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सुविचार, कविता पाठ, लोकगीत एवं एक नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से दिए गए संदेश में सभी के मन को झकझोर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आध्यात्मिक पाठ्यक्रम को आधार बनाते हुए शुद्ध शाकाहारी रहने और संतुलित भोजन अपनाकर अपने विचारों को शुद्धता प्रदान करने की सीख दी। कहा भी गया है कि ‘जैसा खाए अन्न वैसा होए मन।’ हम अपने दैनिक जीवन में जिस प्रकार का भोजन करते हैं उसके अनुरूप ही हमारे मन में विचार पनपते हैं। अंत में विद्यालय प्राचार्य जैसिका कांबले एजुकेशन ऑफिसर एस.एस. खोखर ने कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभिप्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

Related posts

फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने मांगा मुआवजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिले के चारों टोलों को तीन दिनों तक फ्री रखेंगे किसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

निष्पक्ष व पारदर्शी करवाएं उकलाना नगरपालिका के चुनाव : एसडीएम

Jeewan Aadhar Editor Desk