हिसार

10 हजार मीटर दौड़ में कन्हैया व 5 हजार मीटर में रविंद्र ने मारी बाजी

मंडी आदमपुर,
फिरोज गांधी मेमोरिलय राजकीय महाविद्यालय में 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. रामकुमार ने बताया कि वार्षिक खेलकूद के तहत लड़कों की 10 हजार व 5 हजार एवं लड़कियों की 5 हजार व 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कुसुम सैनी ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रतिभागी विद्यार्थियों का परिचय लेते हुए डॉ. कुसुम सैनी ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वर्तमान समय में खेल हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। महाविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि लड़को की 10 हजार मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष के कन्हैया ने प्रथम, रणदीप ने द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष के रविंद्र ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। 5 हजार दौड़ में बीए तृतीय वर्ष के रविंद्र ने प्रथम, रणदीप ने द्वितीय एवं बीए प्रथम वर्ष के रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 5 हजार मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की किरण ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की रेखा ने द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की दर्शना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों में 1500 मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की किरण ने प्रथम, रितु ने द्वितीय एवं बीए प्रथम वर्ष की मोनिका ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। इस मौके पर उपप्राचार्य वजीर ङ्क्षसह, विनोद सिंगला, अमित गोयल, आत्मप्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

20 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

11 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

किसानों के नाम पर चल रहा कांग्रेस—कामरेड प्रायोजित आंदोलन—ओमप्रकाश धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk