हिसार

श्री कृष्ण प्रणामी विद्यालय में मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

मंडी आदमपुर,
श्री कृष्ण प्रणामी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप जलाकर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षकों को माता-पिता के समान मानकर उनका पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया एवं अपनी माता-पिता की सेवा तथा उनकी आज्ञा मानने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य तोलाराम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को को वैलेंटाइन डे मनाने की अपेक्षा 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाना चाहिए ताकि विद्यार्थियों में संस्कार पनप सके। उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता है जबकि मातृ-पितृ पूजन हमारी पूरानी भारतीय संस्कृती है। इस दौरान विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने गत वर्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश के प्रति निष्ठावान होने की शपथ ली।

Related posts

हाथ धोते समय नहर में गिरने से सदलपुर गौशाला के पूर्व प्रधान राजकुमार गोयल का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुत्रवधू से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पूर्व मंत्री के फूफा को पीट-पीटकर मार डाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

संघर्ष की जीत : आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों का मानदेय बढ़ा