हिसार

नाबालिग छात्रा से प्यार का नाटक.. फिर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग—मामला दर्ज

हिसार,
पिछले 6 माह से शहर के एक कॉलेज में बी.एससी. कर रही 17 साल 11 महीने की एक छात्रा के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप पानीपत के समालखा के रमनदीप पर लगा है। आरोप है कि उसने 6 महीने पहले डाबड़ा चौक के पास के एक होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म कर मोबाइल से वीडियो और फोटो बना लिए। वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे ब्लैकमेल कर पीड़िता से लाखों रुपए की नकदी वसूल ली। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर समालखा निवासी रमनदीप के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

छात्रा ने बताया कि इससे पहले वह कस्बे के एक स्कूल में पढ़ती थी। रमनदीप उनका सीनियर था। उसने एक दिन दोस्ती न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके बाद वह फोन पर बातें करने लगा और कॉलेज में आने लगा। 10 अगस्त 2019 को डाबड़ा चौक के पास के एक होटल में ले गया था। उसने वहां दुष्कर्म कर मोबाइल से वीडियो और फोटो बना लिए थे।
छात्रा ने शिकायत में कहा कि उसने धमकी देकर कहा था कि यह बात किसी को बताई तो वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। फिर वह ब्लैकमेल कर होटल में ले जाता और दुष्कर्म करता। वह बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मंगवाने लगा। वह लाखों रुपए वसूल कर चुका है।
अब बैंक के मेरे लॉकर में रुपए कम होने बारे पिता ने छोटे भाई को पीटना शुरू किया तो परिजनों को आपबीती बता दी। उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ बार-बार दुष्कर्म करने, ब्लैकमेल कर वसूली करने, जान से मारने की धमकी देने और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Related posts

चौधरीवास टोल पर रैली 9 जनवरी को, ट्रैक्टर मार्च भी करेंगे

काजला : ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म और भ्रूण हत्या मामले में एक गिरफ्तार

शिवरात्र पर जमकर बरसे बदरा, शहर में पानी ही पानी