हिसार

श्री रामकालोनी पर पीला पंजा चलाए जाने को लेकर लेकर उपायुक्त से मिले श्री रामनगर कालोनी निवासी

हिसार,
राजगढ़ रोड गांव गंगवा स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में पिछले 6-7 सालों से अपने मकानों में रह रहे गरीबों के मकानों पर प्रशासन द्वारा पीला पंजा चला दिया गया। पीडि़त कॉलोनी वासी कॉलोनी प्रधान महावीर प्रसाद नीमडिय़ा के साथ लघु सचिवालय में स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त महोदया से मिले। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि उनके राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड वहीं कॉलोनी के आवासों पर बने हुए हैं। कॉलोनीवासियों ने कहा कि कुछ शरारती तत्व नहीं चाहते कि वे यहां पर रहें जबकि वे अपने खरीदे हुए प्लाटों में ही रह रहे हैं। सैकड़ों पीड़ित कॉलोनी वासी अपने बच्चों सहित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर उन्हें बेघर नहीं किए जाने की मांग की। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ज्ञापन देने आए कॉलोनी वासियों को मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान महावीर प्रसाद नीमडिय़ा, डॉ. चिमनलाल, सत्यपाल ठाकुर, प्रकाश टोकसिया, नीतू गैदर, सुरजीत टोकसिया, रामप्रताप गैदर, राजा ठाकुर, हनुमान सैन, पवित्र मोहन व राम प्रसाद धतरवाल के अलावा सैकड़ों महिलाएं बच्चे बुजुर्ग आदि मौजूद थे।

Related posts

मोडाखेड़ा से कार चुराने पर केस दर्ज

कोरोना केस मिलने पर तीन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी टीमें

Jeewan Aadhar Editor Desk

आंगनवाड़ी महिलाओं के सब्र का बांध टूटा, सोमवार से सेंटर रहेंगे बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk