फतेहाबाद

भजन पार्टी कलाकारों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी हिदायतों व उपायों को अपनाने के लिए किया प्रेरित

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा निर्देशों व मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जारी हिदायतों की पालना करने व वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर फूल कुमार, बलराज सिंह, अजय सिंह, अशोक कुमार, गुणपाल व साधु राम आदि क्षेत्रीय प्रचार अमले ने नागरिकों व स्कूली बच्चों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने नागरिकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसके बचाव के लिए फेस मास्क लगाना व जरूरी हिदायतों की पालना करने में ही सबका भला है। उन्होंने आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों व जारी हिदायतों की पालना करने का भी आह्वान किया। इस दौरान आमजन को बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए सभी टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से फेस मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वान किया। उन्होंने ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ फेस मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार-बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

Related posts

सरकारी स्कूल में लव—अफेयर गाना फिल्माना पड़ा महंगा, कंपनी—डायरेक्टर और आयोजकों पर होगा मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना ने​गेटिव पिता—पुत्री 2 दिन बाद मिले पॉजिटिव, संदेह के घेरे में वाटर कूलर

अमोनिया रिसाव की घटना को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा