हिसार

लड़कों में दीपक व लड़कियों में रीतु बनी महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

आदमपुर महाविद्यालय में 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समाप्त

मंडी आदमपुर (अग्रवाल)
फिरोजगांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय आदमपुर में खेल विभाग की इंचार्ज डॉ. अरूणा के नेतृत्व में चल रही दो दिवसीय 39वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. जगदीश चहल व बंशीधर शर्मा ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कुसुम सैनी ने की। मुख्यअतिथि डॉ. जगदीश चहल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को खेल एवं अपने जीवन में अनुशासन का पालन करना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को हमेशा उंची व अच्छी सोच बनाकर रखनी चाहिए ताकि वे अपना लक्ष्य हासिल कर सके। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. रामकुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर लडक़ो में बीए तृतीय वर्ष के दीपक एवं लड़कियों में बीए द्वितीय वर्ष की रीतु ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।

दीपक ने 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, हरडल दौड़ में प्रथम एवं लंबी कूद, 200 मीटर दौड़, ज्वैलिन थ्रो, 100 मीटर दौड़ व उंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं रीतु ने 100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, ज्वेलिंग थ्रो, हरडल रेस में प्रथम, 1500 मीटर दौड़, उंची कूद एवं डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पद पर कब्जा जमाया। महाविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि लडक़ो में रनरअप रहे बीए अंतिम वर्ष के छात्र रविंद्र ने 5 हजार व 15 सौ मीटर दौड़ में प्रथम एवं 800 मीटर व 400 मीटर दौड़ में द्वितीय एवं 10 हजार मीटर एवं 200 दौड़ में तृतीय स्थान पर रहा वहीं लड़कियों में रनरअप रही बीए द्वितीय वर्ष की किरण ने 5 हजार, 1500 व 800 मीटर दौड़ में प्रथम, 400 मीटर दौड़ में द्वितीय एवं 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा महाविद्यालय के पुरूष वर्ग के प्रोफेसरों की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में महाविद्यालय के उपप्राचार्य वजीर सिंह बैनीवाल की टीम ने प्रोफेसर आत्मप्रकाश की टीम को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की।

वहीं महिला प्रोफेसरों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कॉमर्स विभाग की सुजाता ने प्रथम व विज्ञान संकाय की स्वीटी मोंगा ने द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया। महाविद्यालय के गैर शैक्षणिक सदस्यों की दौड़ में सुनील ने प्रथम, सुखबीर ने द्वितीय एवं दलीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान लडक़ों व लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को महाविद्यालय के पूर्व छात्र व आईपीएस मुरलीधर शर्मा की ओर से अपने पिता की यादगार में 2100-2100 रूपये की नकद राशी व जेके मेमोरियल ट्राफी एवं रनरअप को 11 सौ-11 सौ रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से मेडल, प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आत्मप्रकाश, सुभाष निरवाण, सुमन पूनियां, अमित गोयल, पूजा रानी, भूपसिंह, संजू चौधरी, जयकिशन भाम्भू, अजय, संदीप, रितु, रमेश चाहर, विनोद कुमार, बलजीत शास्त्री, नवीन निर्मल, नीरज सोलंकी, प्रदीप कुमार, सीमा, सतेंद्र यादव, सुमिता चहल, राजेश वर्मा, प्रिंस, कुलदीप सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

पुलिस थाने में इंसाफ के लिए दिया धरना, बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल

Jeewan Aadhar Editor Desk

रक्तदान इंसान का इंसानियत के लिए किया गया महादान—शर्मा

केनरा बैंक के 115वें स्थापना दिवस पर बैंक शाखा में कार्यक्रम का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk