हिसार

जनता के संघर्ष व सरकार के सहयोग से एन्हासमेंट राशि में भारी कमी आई : श्योराण

बुधवार को उप मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों से मिलकर किया एन्हासमेंट की दोबारा गणना पर विचार

हिसार।
सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने कहा है कि सेक्टरवासियों के सहयोग से एसोसिएशन द्वारा किये गये संघर्ष तथा राज्य सरकार के सकारात्मक सहयोग के चलते सेक्टरवासियों पर डाली गई भारी भरकम एन्हासमेंट की राशि काफी कम हो गई है। अब भी दो-तीन पहलू ऐसे हैं, जिन पर उच्चाधिकारी गौर करें तो यह राशि और कम हो सकती है।
एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि दो वर्ष पहले सेक्टरवासियों पर भारी भरकम एन्हासमेंट लगाते हुए हुडा विभाग ने उन्हें यह राशि भरने को मजबूर किया था। उस समय यह एन्हासमेंट 4660 रुपये प्रति प्रति गज थी। भारी भरकम एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासियों ने लंबा संघर्ष किया। इस दौरान उच्चाधिकारियों से लगातार मुलाकात होती रही और एसोसिएशन व सेक्टरवासियों की मांग प्रमुख रही कि एन्हासमेंट की दोबारा गणना की जाए लेकिन अधिकारी अपनी जिद्द पर अड़े रहे। अब प्रदेश सरकार ने एन्हासमेंट की दोबारा गणना करवाई है तो यह राशि काफी कम हो गई है।
जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करके सेक्टरों में आई एन्हासमेंट की समस्या को उठाया गया। श्री चौटाला ने भी समन्वय समिति की बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता सेे उठाया और अधिकारियों काो इसके निवारण के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कल बुधवार को भी वे एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ श्री दुष्यंत चौटाला व हुडा विभाग के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान विभाग के अधिकारियों का रवैया सकारात्मक व सहयोगात्मक रहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोबारा गणना में 4660 रुपये प्रति गज वाली एन्हासमेंट 313 रुपये प्रति गज हो गई है और अब भी एक-दो पहलू ऐसे हैं जिन पर गौर किया जाए तो यह राशि 313 रुपये प्रति गज से भी कम हो सकती है। कल उच्चाधिकारियों से मिलने वालों में एसोसिएशन के संरक्षक सुजान सिंह बैनीवाल, कमेटी के सदस्य बीएस कुंडू, एमएस नैन, ओपी चावला व एमएस पूनिया भी थे। उन्होंने एन्हासमेंट के खिलाफ किये गये संघर्ष में साथ देने पर सेक्टरवासियों का आभार जताया वहीं इसकी दोबारा गणना करवाने पर प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार, उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, राज्यमंत्री अनूप धानक, विभाग के उच्चाधिकारियों, स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया और कहा कि सबके सहयोग से ही सेक्टरवासियों को यह राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जनता को राहत दिलाने के जिस मकसद से वे जजपा में शामिल हुए थे, वह उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सेक्टरवासियों द्वारा किये गए संघर्ष के फलस्वरूप ही हिसार शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य सेक्टरों का उद्धार होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से एक बार फिर मुलाकात करके नई राशि अपडेट करवाई जाएगी।

Related posts

पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे आदमपुर के 4 गांवों का दौरा—विस्तृत रिपोर्ट जानें

अपहरण कर मारपीट व हवाई फायर करने के आरोप में 10 पर केस दर्ज