हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिन के वार्षिक शिविर में ‘मानव-अधिकार’ पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य के एनएसएस अधिकारी डॉ. कपेन्द्र सिंह व मुख्य वक्ता के रूप में हिसार जिले के मानव-अधिकार विशेषज्ञ श्री सज्जन कुमार उपस्थित थें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कपेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के चार मुख्य स्तंभों की महत्ता बताते हुए समाज से भेद-भाव व नस्लवाद को समाप्त करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य वक्ता श्री सज्जन कुमार जी के वक्तव्य से किया गया जिसमें उन्होनं मानव-अधिकारों के बारे में इनकी आज के समय और समाज में प्रासंगिकता व वर्तमान परिदृश्य के बारे में बताया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वयंसेवकों नेे बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें मोनिका जांगड़ा ने प्रथम स्थान, नैन्सी ने द्वितीय, सिमरन व गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. भगत सिंह ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों के आत्मविश्वास की प्रशंसा की व शिविर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। संपूर्ण कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय की एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रियंका व गृह विज्ञान महाविद्यालय की डॉ. पारूल भी उपस्थित रहीं।