हिसार

बाबा श्याम के जयघोष से गुंजा आदमपुर

बीड़ बबरान धाम तक निकाली पैदल निशान यात्रा

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल),
आदमपुर एडीशनल मंडी स्थित श्रीशिव हनुमान मंदिर से फाल्गुन पर रविवार को श्री खाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई। पूरा आदमपुर बाबा श्याम के जयघोष से गुंज उठा। सुबह मंदिर प्रांगण से पंडित तुलसीदत्त शर्मा के सान्निध्य में मंत्रोच्चारण के साथ यात्रा को रवाना किया गया। यात्रा नई अनाज मंडी, एडीशनल मंडी, मैन बाजार, क्रांति चौक, हाई स्कूल रोड, गांव आदमपुर असरावां, चिकनवास, ठसका होते हुए बीड़ बबरान पहुंची। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। असरावां में पूर्व विधायक कुलवीर बैनीवाल और ठसका में शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया। धाम के पुजारी अरविंद शर्मा ने बताया कि धाम में सोमवार 24 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी मांगेराम गर्ग, प्रधान अमित गोयल, पवन जैन, अनुज गोयल, रितेश गर्ग, मुकेश गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग, पर्वत सोनी, एच.बी. गौड़, नरेश गोयल, मोतीलाल गोयल, शिवकुमार सिंगला, वतन, रोहतास गर्ग, सुरजीत ज्याणी, दीपक, प्रहलाद, अजय जिंदल, अजय जिंदल, दिनेश बंसल, राहुल, दीपक, सुमित, अमित गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा विधायक विनोद भ्याना और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुंभ मेले में स्थापित किया जाने वाला 52 फुट ऊंचा श्री महामृत्युंजय यंत्र पूरे विश्व में फैलाएगा सकारात्मक ऊर्जा : सहाजनंद नाथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

इन्हासमेंट लगाने में हुडा अधिकारियों ने किया भारी घालमेल, धरने के दौरान एसोसिएशन व गणना कमेटी ने किया पर्दाफाश