हिसार

किसानों को निर्णायक लड़ाई लडऩे की जरुरत : का. हरपाल सिंह

किसान सभा के जिला सम्मेलन में शमशेर नम्बरदार प्रधान बने

हिसार,
जिला किसान सभा का पांचवां त्रिवार्षिक सम्मेलन जिला प्रधान मोलड़ सिंह, शमशेर सिंह नम्बरदार व दयानंद ढुकिया की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संचालन जिला सचिव सूबेसिंह बूरा ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रांतीय महासचिव का. हरपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो वायदे किसानों से किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। किसानों की फसलों व सब्जियों का कोई खरीददार नहीं है। सरकार ने जो समर्थन मूल्य दिया, उस पर भी किसानों की फसलों की खरीद नहीं हो रही। किसानों का पशुधन नोटबंदी के पश्चात बर्बाद हो गया। आवारा पशु पूरे देश के किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। प्रदेश में सिंचाई की कोई नई स्कीम शुरु नहीं की गई। नहरों में पानी नहीं है। आज किसान कर्जे से आत्महत्या कर रहा है इसलिये किसान सभा को अब निर्णायक लड़ाई लडऩी पड़ेगी।
सम्मेलन में शमशेर सिंह नम्बरदार लाडवा को प्रधान, धर्मबीर कंवारी को सचिव, हनुमान जौहर वित्त सचिव, सूबेसिंह बूरा, रोहतास ढंडेरी, भूपसिंह नया गांव व कृष्ण गावड़ को उपप्रधान,रमेश मिरकां, कर्मसिंह कंवारी, रघुवीर गावड़, सतबीर धायल, दयानंद ढुकिया, का. प्रदीप ङ्क्षसह को सहसचिव तथा भूपसिंह बैनीवाल, बलबीर नम्बरदार, राजकुमार ठोलेदार, धर्मपाल सिंघवा को सर्वसम्मति से सलाहकार चुना गया। प्रांतीय प्रधान मा. शेरसिंह ने नये चुने हुए प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई एवं अपने संबोधन में कहा कि 7 मार्च को जींद में पूरे प्रदेश के किसानों की महारैली की जाएगी जिसमें निर्णायक लड़ाई लडऩे का फैसला किया जाएगा। v

Related posts

टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुआ युवा किसानों का बाइक जत्था

उपायुक्त ने प्रशासनिक अमले के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा स्थलों का किया दौरा

ब्रह्मलीन संत उपरामानंद महाराज की स्मृति में शोभा यात्रा निकाल हवन किया