हिसार

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देना भी जरूरी : रणवीर गंगवा

किड्स प्ले स्कूल व जे.के.एम. हाई स्कूल का 14वां वार्षिक समारोह मनाया गया

हिसार,
बच्चे आने वाले कल का भविष्य होते हैं। इसलिए उन्हें बचपन से ही अच्छे संस्कार देने चाहिएं और वह कार्य गुरु या अध्यापक ही कर सकता है जिनके उपदेशों को ग्रहण करके वे अच्छे पदों पर आसीन हो सकते हैं। इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कारों व शिक्षा के साथ-साथ कल्चरल एक्टिविटी भी जरूरी है। उक्त वक्तव्य स्थानीय शांति नगर स्थित किड्स केयर प्ले स्कूल व जे.के.एम. हाई स्कूल के 14वां वार्षिक समारोह में डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने बतौर मुख्य अतिथि कहे।
कार्यक्रम से पूर्व डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, मेयर गौतम सरदाना ने दीप प्रज्जवलित करके व मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेयर गौतम सरदाना ने अपने संबोधन में बच्चों को विशेष रूप से कहा कि उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अलावा अपने माता-पिता व गुरुजनों का पूरा सम्मान करना चाहिए व उनके बताए मार्ग पर ही चलना चाहिए जिससे उन्हें कभी असफलता देखने को नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश वंदना व स्वागत गीत से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी जिनमें ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’, ‘तेरी ऊंगली पकड़ के चला’, ‘संदेशे आते हैं, संदेश जाते हैं’, ‘जय कारा, जय-जयकरा’, ‘आज है संडे मौज मनाओ’, ‘घूमर रे’, ‘भंगड़ा पाले आजा-आजा’ आदि शामिल रहे। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों को खूब तालियां व वाहवाही बटोरी। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति, पंजाबी कल्चर, हरियाणवी कल्चर के अलावा पृथ्वी बचाओ व पर्यावरण सुरक्षित रहे, पानी का मूल्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर जे.पी. शर्मा ने की। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अभिषेक कौशिक, मानसी कौशिक, चंद्रकांता व जे.पी. कौशिक ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Related posts

निगम आयुक्त ने गायों को गुड खिलाकर व केक काटकर गोअभयारण्य में मनाया जन्मदिन

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोजाना 5 क्विंटल आटे व ढाई क्विंटल दाल से गुरुद्वारा में तैयार होता जरूरतमंदों के लिए लंगर

Jeewan Aadhar Editor Desk

गांव खानक के छोरे 19 वर्षीय मोहित बिश्नोई ने किलीमंजारो पर फहराया तिरंगा

Jeewan Aadhar Editor Desk