हिसार

श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं भक्त मेला 22 को

हिसार
जय श्री श्याम मंडल की तरफ से 12वां भव्य श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं भक्त मेला का आयोजन 22 दिसम्बर रविवार को किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए मंडल के प्रधान हुनेश्वर गोस्वामी ने बताया कि अग्रसेन भवन के सामने पुराना गवर्नमेंट कॉलेज में सुबह 10 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित किया जायेगा। इस बार के आयोजन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र दक्षिण भारत की स्थापत्य कला का पंडाल रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री श्याम की वंदना करने के लिए पटना से गिन्नी कौर, वृंदावन से पूर्णिमा साध्वी, सीकर से चैतन्य दधिच, रोकतक से सोनू लक्खा, भूना से सोनू सिंगला व हिसार से कपिल जिंदल मौजूद रहेंगे। कोटकपूरा पंजाब से आए कलाकार वरुण बंसल श्री श्याम के रूप में नृत्य की प्रस्तुति देंगे। सीकर से आने वाले चैतन्य दधिच यहां पर फागुन मेले में खाटू श्याम में खेले जाने वाली होली की छठा बिखेरेंगे। मंच का संचालन दिल्ली के अमित भोला करेंगे और श्याम भजनों की सुर ताल दिल्ली का कानूड़ा म्यूजिकल ग्रुप देगा। इस कार्यक्रम में श्याम भक्ति की ऐसी छठा बिखरेगी कि हिसार वासी सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमने पर मजबूर हो जायेंगे।
गोस्वामी ने बताया कि कलयुग के प्रभाव के साथ-साथ श्री श्याम के भक्तों का मेला भी बढ़ता जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से वीर बरबरीक को आज श्री श्याम के रूप में पूजा जा रहा है और आने वाले समय में उनका प्रभाव बढ़ता जायेगा। उन्होंने बताया कि बीड़ बबरान में भव्य श्री श्याम मंदिर निर्माण के लिए समाज प्रतिबद्ध है। सरकार से मंदिर की जगह समाज के नाम करने को लेकर कई बार मांग की गयी है। इसको लेकर समाज का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
मंडल के संस्थापक सतीश जिंदल और महासचिव संजय मंगल ने बताया कि इस बार के श्री श्याम वंदना महोत्सव में चूरमे का प्रसाद, फूलों का अनोखा शृंगार, पंच मेवा, छप्पन भोग, 51 अखंड ज्योत, करमा बाई का खिचड़ा, कंदमूल एवं पान प्रसाद आदि आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगा। उन्होंने बताया कि उनका मंडल हर दो साल में श्याम जागरण का आयोजन करता है। एक साल जागरण का आयोजन होता है और दूसरे साल खाटूजी तक पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा मंडल मासिक भंडारा का आयोजन करता है और दूसरे सामाजिक कार्यों में भी आगे रहता है।
कोषाध्यक्ष कपिल जिंदल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोटकपूरा वाले योगेश मित्तल व अनन्य मित्तल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुलखनी वाले सज्जन कुमार करेंगे। गणेश पूजन गोबिंद सिंगल व कमल सिंगल खारिया वाले करेंगे व ज्योत प्रज्जवलन अशोक जिंदल व सुरेश कुमार आदमपुर वाले की तरफ से होगा। स्वागत करने वालों में नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, बबलू गोदारा जेजेपी, वासूदेव बालसमंद, मुनीष कुमार, कृष्ण सैनी, प्यारेलाल लाहौरिया, प्रमोद जैन, दीपक गर्ग, आलोक मंगल की तरफ से रहेगा। योगेश मित्तल, देवकी नन्दन अग्रवाल, सज्जन कुमार बंसल व रोशनलाल गोस्वामी की सरपरस्ती में कार्यक्रम आयोजित होगा।
पत्रकार वार्ता के मौके पर मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान दीपेश अग्रवाल, उत्सव उपप्रधान अरुण जिंदल, उप प्रधान हुकुमचंद शर्मा, शिव कुमार सिंगल, बजरंग सिंगल, हरिप्रकाश सिंगल, सह कोषाध्यक्ष संजय सिंगल, भंडारा इंचार्ज राजेश शर्मा, कार्यालय इंचार्ज राधेश्याम, प्रचार प्रभारी अनुज मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य वेद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंगल, आनंद बंसल, संजीव लाहोरिया, सुनील अग्रवाल, नवीन गोयल, संदीप मित्तल, योगेश बंसल, दिनेश गोयल, गौरव जैन, प्रवेश बंसल, गोबिंद असीजा भी मौजूद थे।

Related posts

गुलाबी सुंडी के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं वैज्ञानिक : प्रो. बीआर कम्बोज

गांव कुलेरी में मछली पालन के नाम पर सरकार को चूना लगाने का आरोप, उपायुक्त से की शिकायत

लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने किया नए कैंपस में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण