हिसार

किसान सभा ने अमेरिका के राष्ट्रपति की फोटो प्रतियां जलाई

हिसार,
किसान सभा ने आज दोपहर जिला मुख्यालय पर सभा के जिला प्रधान शमशेर नम्बरदार लाडवा के नेतृत्व में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो प्रतियां जलाई व किसान विरोधी समझौतेका विरोध प्रदर्शन किया। सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार किसानों, पशुपालकों व मुर्गी पालन करने वालों पर कुठाराघात करके अमेरिका की एकतरफा आक्रामक व्यापार नीति का समर्थन व समझौता कर रही है जोकि देश के करोड़ों किसानों को आत्महत्या की दर को दोगुना कर देगा। मुख्य कारण अमेरिका के किसानों की पैदावार वहां की सरकारों की सब्सिडी नीति के कारण लागत में काफी सस्ती पड़ती है तथा भारतीय किसानों की पैछावार लागत ज्यादा व सब्सिडी न मिलने के कारण महंगी पड़ती है। इस प्रकार अगर अमेरिका के उत्पाद भारत में आते हैं तो यहां के किसानों के उत्पाद बिकने बंद हो जाएंगे व देश के किसान जो पहले बर्बादी के कगार पर थे, बिल्कुल खत्म हो जाएंगे। अगर किसान नहीं बचेगा तो खेती नहीं बचेगी। जब खेती नहीं बचेगी तो देश कैसे बचेगा। अमेरिका में चुनाव के कारण वहां के राष्ट्रपति किसानों को खुश करने के लिए मोदी पर दबाव डाल रहे हैं कि उपरोक्त पैदावार आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया जाए। अगर यह समझौता मोदी करते हैं तो निश्चित ही देश को बर्बादी के कगार पर ले जाएंगेे।
आज के विरोध प्रदर्शन में राजकुमार, सतबीर धायल, देशराज भाटिया, भूपसिंह, सतबीर डूडी, नफेसिंह थानेदार, कृष्ण गावड़, दयानंद ढुकिया, सतबीर भाकर, नरेन्द्र मलिक, बिमला कंवारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

लॉकडाउन में महिला पतंजलि योग समिति ने बनाये दस हजार मास्क : मुकेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

अरे योगी..हम तो दिवाने हुए तेरे योग के

11 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk