हिसार

पूर्व सेना अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह एक को बरवाला में

फिजियोथैरेपी एवं योग केन्द्र का करेंगे शुभारंभ

हिसार।
बरवाला की इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित महर्षि दधीचि परमार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी एवं योग केन्द्र का शुभारंभ एक मार्च रविवार को किया जाएगा। महर्षि दधीचि परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ़ हर्षमोहन भारद्वाज ने बताया कि एक मार्च को केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सेना अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राई के विधायक मोहनलाल कौशिक करेंगे जबकि गुजवि कुलपति प्रो़ टंकेश्वर कुमार विशेष रूप से उपस्थित होंगे। डॉ़ भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सदस्य नीलम अवस्थी, भोपाल सिंह खदरी, जयहिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, गृह मंत्रालय की निदेशक चित्रलेखा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। दधीचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ हर्षमोहन भारद्वाज, हरियाणा किसान आयोग के अध्यक्ष रमेश यादव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य देवेन्द्र यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ विरेन्द्र सिवाच, मां भ्रामरी देवी बनभौरी के पंडित श्यामलाल पुजारी, बजाज धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी बजाज, नरसिंह सेलवाल एडवोकेट, विरेन्द्र गुप्ता, मनोज कुश एडवोकेट आए हुए अतिथियों का स्वागत करेंगे।

Related posts

रिहायशी क्षेत्र में डंपिंग स्टेशन बनाकर विकास की बजाय विनाश की राह पर चल रही सरकार : हिन्दुस्तानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेटियों के साथ दरिंदगी के विरोध में सडक़ों पर उतरी इनसो

किसानों ने काला दिवस मनाते हुए फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला