हिसार

बीड़ बबरान धाम में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरु

हिसार,
श्रीश्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड़ बबरान, हिसार के तत्वाधान में खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत आज से भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व आचार्य शैलेन्द्र पराशर महाराज के सान्निध्य में कलश यात्रा निकाली गई जो आसपास के क्षेत्र से गुजरते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंची। आज कथा के पहले दिन आचार्य शैलेन्द्र पराशर महाराज ने कथा का महात्म्य बताया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण करने से जीवन की दिशा व दशा तक बदल जाती है। इस अवसर पर समाजसेवी महाबीर प्रसाद भूना वाले ने परिवार सहित मुख्य यजमान के रुप में भागवत का पूजन किया। कथा में महंत प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा प्रधान, शिवकुमार सिंगल, रामशरण सिंगल, ओमप्रकाश बंसल, विकास ग्राम प्रधान, मिन्टा सरपंच ग्राम बीड़ बबरान आदि भी उपस्थित रहे। भागवत कथा 2 मार्च तक रोजाना दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक चलेगी। 1 मार्च को सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट से ध्वजा यात्रा प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी व कथा के अंतिम दिन 2 मार्च को होने वाले जागरण में नामी कलाकारों द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया जाएगा।

Related posts

आदमपुर : सरकार भाजपा की..लोगों की परेशानी दूर करने का आश्वासन दे रहे इनेलो नेता

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास में छात्रों ने बनाया केसरयुक्त संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिस कर्मी हमारे कोरोना योद्धा, इनकी सुरक्षा जरूरी : विनय वत्स