हिसार

नशे पर लगाम के लिए ग्रामीण दें पुलिस का साथ : नितिका गहलोत

एसपी ने किया ग्रामीण भ्रमण, युवाओं से नशे से दूर रहकर नौकरी तलाशने का आह्वान

हिसार, (राजेश्वर बैनीवाल)।
हांसी की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने कहा है कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य बनाना चाहिए। यदि वह ऐसा करेगा तो देश सोने की चिड़िया कहलाएगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर नौकरी की तलाश करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत सोमवार को ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत मिर्चपुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर महंत शुक्राईनाथ योगी ने पुष्प वर्षा करके पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मिर्चपुर गांव की तरफ से भी बुजुर्गों ने शाल भेंट करके एसपी का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आपसी भाईचारा बनाकर रखें और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में अपना सहयोग दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिर्चपुर गांव काफी ऐतिहासिक गांव है। इस गांव में जो मान—सम्मान उन्हें मिला है, वह कहीं नहीं मिला। एक घटना की वजह से यह गांव पूरे देश की सुर्खियों में आया था लेकिन आज एक बार फिर 36 बिरादरी के लोग भाईचारे के साथ रहकर एक अनोखी मिसाल कायम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज गांव में काफी लोग नशे की गर्त में जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि नशे को जड़ से मिटाया जाए और पुलिस लगातार इस कड़ी में कार्य कर रही है। हम लोगों का नशा छुड़ाने में अहम रोल अदा करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जो भी लोग अवैध नशा बेचने का काम करते हैं, ग्रामीण उनका पता पुलिस को बताएं, पुलिस उनका इलाज करेगी। कुछ युवा बेरोजगारी को लेकर अवैध नशे को अपना धंधा बना लेते हैं जो कि गलत है। हमें अच्छी शिक्षा प्राप्त करके रोजगार की तलाश करनी चाहिए और उन्हें एक दिन रोजगार अवश्य प्राप्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं। घरेलू हिंसा को महिला सहन ना करें बल्कि इसकी शिकायत पुलिस को करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता के साथ दोस्ताना व्यवहार करके उनके साथ अच्छे संबंध स्थापित करें तभी पुलिस अपने कार्य को सही तरीके से कर सकेगी। उन्होंने युवाओं को खेलों के लिए प्रेरित किया और नशे के खिलाफ मुहिम चलाने की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनीं और उनका मौके पर ही निपटारा किया। ग्रामीण मास्टर चंद्रप्रकाश ने बताया कि मिर्चपुर ऐतिहासिक गांव है। इस गांव में बहुत पुराना स्कूल होता था और पड़ोसी गांव के युवा भी यहां पर पढ़ने के लिए आते थे। इस गांव से शिक्षित लोग आज अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गांव में अवैध खुर्दे काफी ज्यादा मात्रा में है। पुलिस इनको बंद करवाएं। गांव में मुख्य सड़क पर एक स्पीड ब्रेकर भी बनवाया जाए। दादा काला पीर डेरे के महंत शुक्राईनाथ योगी ने कहा कि हमें नशे को जड़ से मिटाना होगा और इस मुहिम में पुलिस अधीक्षक आगे आ कर लोगों को इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है। अधिकारी होने के नाते वह नशे के खिलाफ जो खड़ी हुई है इससे लगता है कि अब इस क्षेत्र से नशा जड़ से मिटने वाला है। इस अवसर पर डीएसपी जुगल किशोर, थाना प्रभारी नायब सिंह, भान सिंह, शिवकुमार व गांव के गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर मौजूद थे।

Related posts

ऋषि नगर बुस्टिंग स्टेशन का विधायक व मेयर ने किया शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार से चंडीगढ़ के लिए 9 से शुरु होगी ऑनलाइन बुकिंग

Jeewan Aadhar Editor Desk

तीस साल की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए धर्मपाल नागर

Jeewan Aadhar Editor Desk