हिसार

ओमप्रकाश वर्मा सातरोड़ सर्वसम्मति से बने यूनिट प्रधान

ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट नंबर 2 की नई कमेटी का सर्वसम्मति से किया गठन

हिसार।
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट नंबर 2 हिसार का द्विवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन स्थानीय राजगढ़ रोड स्थित अधीक्षक अभियन्ता कार्यालय परिसरस में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता सर्कल सचिन जगमिन्दर पुनिया ने की व संचालन राज्य के उप प्रधान सूबे कादयान ने किया। सम्मेलन के प्रथम सत्र मे यूनिट सचिव व वित्त सचिव ने गत दो वर्ष की रिपोर्ट पेश की गई। सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य बहस के बाद दोनों रिपोर्टों को पास कर दिया। सम्मेलन के अन्तिम स्तर मे 11 सदस्यीय यूनिट कमेटी का आगामी दो बर्ष के लिए सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें ओमप्रकाश वर्मा सातरोड़ को प्रधान, विजेंद्र पुनिया अग्रोहा को वरिष्ठ उपप्रधान, सत्यवान जेई अग्रोहा व सुभाष सिरोही आदमपुर को उपप्रधान, रमेश सातरोड को सचिव, रामफल बरवाला को सहसचिव, बलबीर बिश्रोई अग्रोहा को वित्त सचिव, रमेश एलएम बरवाला व अमित पुनिया आदमपुर को संगठनकत्र्ता, मोलूराम आदमपुर को प्रेस सचिव व प्रमोद एसएसए बालसमंद को ऑडिटर चुना गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए युनियन के राज्य प्रधान सुरेश राठी ने बताया कि प्रदेश सरकार व बिजली प्रशासन बिजली निगमो को बेचकर आम जनता, किसान से इस सुविधा को छिनने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बिजली की सुविधा को निजी हाथों में देकर आम जनता व किसान से इस सुविधा को छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के हितों की बजाय पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण का सबसे अधिक नुकसान आम जनता को होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को आम जनता का हित देखते हुए विभाग का निजीकरण बंद करना चाहिए। सम्मेलन को सूबे सिंह बूरा, ईश्वर पुनिया, अशोक सैनी, दिलबाग जांगड़ा, सतीश शर्मा, रामफल दलाल, सुभाष गुर्जर आदि ने भी सम्बोधित किया।

Related posts

‘प्रशासन व संस्थाएं मिलकर काम करें तो बेसहारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान संभव’

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलित अधिकार मंच ने फूंका यूपी के सीएम योगी का पुतला

16 दिन बाद घटे पेट्रोल—डीजल के भाव, हिसार में जाने कितना सस्ता हुआ तेल