हिसार

8 महिला पहलवानों का जूनियर नैशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन : जसबीर सिंह

हिसार,
गंगवा गांव के पास स्थित सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी के खिलाडियों की 8 महिला पहलवान का चयन जूनियर नैशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के मान्डी में 3 से 6 मार्च को आयोजित होगी। 50 किलोग्राम में मनीषा हरियाणा, 50 किलोग्राम में रोशनी मध्यप्रदेश, 53 किलोग्राम भार वर्ग में रजनी हरियाणा, 65 किलोग्राम में प्रीति हरियाणा, 76 किलोग्राम में पूजा हरियाणा, 65 किलो ग्राम में मोनिका राजस्थान, 50 किलोग्राम अंजु, 50 किलोग्राम कुसुम हिसार शामिल है। यह जानकारी देते हुए कुश्ती कोच जसबीर सिंह ने बताया कि सभी खिलाडी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कडा प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने बताया कि पहले सीनियर नैशनल प्रतियोगिता जालंधर में आयोजित हुई थी उसमे दो सिल्वर एक ब्राऊज हासिल किए थे। उन्होंने बताया कि सब जूनियर नैशनल प्रतियोगिता पटना बिहार में आयोजित हुई थी उसमें इस एकेडमी के चार महिला पहलवानों ने भाग लिया और चारों ने दो गोल्ड व दो बाऊज मैडल हासिल किए। इससे पहले खेलों में इडिया जो कि गवाहटी में खेल प्रतियोगिता हुई उसमें भी सुशील कुमार एकेडमी ने एक गोल्ड व ब्राऊज मैडल हासिल। कुश्ती खेलों सेवानिवृत खेल अधिकारी सुभाष कोच, विकास कोच बलवंत के मार्ग दर्शन से खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

Related posts

अग्रोहा-आदमपुर सड़क की विशेष मरम्मत के लिए सरकार ने जारी किए 3.19 करोड़ रुपये

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी से लडऩे वाले योद्धाओं का सम्मान हमारा दायित्व : अनिल सैनी

कोरोना से निजात व योद्धाओं के सम्मान में आर्यों ने किया हवन-यज्ञ