हिसार,
[wds id=”8″]
कम उम्र में बड़ा काम, उसके हौंसले को कर रहा है हर कोई सलाम। महज 16 की उम्र में हिसार की बेटी शिवांगी पाठक ने नेपाल की ओर से एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराकर देशभर में नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि से हर कोई गद्गद हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में भी हिसार की इस बेटी का जिक्र किया है। यह बात निश्चित रूप से हमारे लिए गर्व करने वाली बात है। यह बात हरियाणा स्विमिंग पुल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी एकेडमी के संचालक सत्यपाल गोदारा ने कही। रविवार को विद्युत नगर स्विमिंग पुल में यंगेस्ट एवरेस्टर शिवांगी पाठक को सम्मानित किया गया। वह तीन वर्ष पूर्व यहां से तैराकी सीख चुकी है। इस बीच पुल मैनेजमेंट की ओर से शिवांगी को लाइफटाइम स्विमिंग सदस्यता भी प्रदान की गई।
इस मौके पर शिवांगी ने तैराकों और नन्हें-मुन्नों से मुलाकात की। उन्होंने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि माइंड कंस्ट्रेट करें और अपने गोल को एचिव करें। पूरे तन और मन से लग जाएं। सक्सेस आपके कदम चूमेगी। हां किसी को पहले मिल जाती है तो किसी को थोड़ा समय लग जाता है, लेकिन मायूस होने की बजाय सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए। शिवांगी ने बताया कि उनके कार्य में भी बाधाएं आईं, लेकिन सोच सिर्फ टारगेट पर थी। नतीजा सबके सामने हैं। शिवांगी के पिता राजेश पाठक एवं माता आरती पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि उन्हें गर्व है कि पीएम के मुख से हरियाणा की बेटी का नाम निकला है। यह निश्चित रूप से हर युवाओं को प्रोत्साहित करेगा। समारोह के दौरान वयोवृद्ध रामचंद्र, स्नेहलता गोदारा, शिवकुमार गोदारा, डॉ. हरीश, डॉ. राजीव बांगड़, देवेंद्र, आनंद, योगाचार्य पूनम बामल एवं प्रदीप बामल समेत बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे।