हिसार

जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय सैम्बो प्रतियोगिता में छाये हिसार के खिलाड़ी

विभिन्न भारवर्ग में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीते पदक

हिसार,
10वीं जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय सैम्बो प्रतियोगिता में हिसार के महिला व पुरुष खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते। यह प्रतियोगिता 17-20 फरवरी को पुणे महाराष्ट्र में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के परिणाम के तहत जूनियर लडक़ों व लड़कियों के वर्ग में 48 किलोग्राम भारवर्ग में प्रियंका व आशु प्रथम रहे। 56 किलोग्राम में आशना, 57 किलोग्राम में सचिन, 68 किलोग्राम में मनोनीत, 74 किलोग्राम में तरूण, 100 किलोग्राम में रितिक अव्वल रहे। वहीं 52 किलोग्राम में धीरज, 82 किलोग्राम में इंद्रजीत तृतीय रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में 52 किलोग्राम भारवर्ग में कविता सैनी, 56 किलोग्राम में पुष्पा, 80 किलोग्राम में तमन्ना, 82 किलोग्राम में पवन कुमार प्रथम स्थान पर रहे। 68 किलोग्राम भार में ललित सैनी द्वितीय तथा 90 किलोग्राम में सुरेन्द्र और 100 किलोग्राम भारवर्ग में उमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कोम्बेट सैम्बो प्रतियोगिता में पुरुषों के सीनियर वर्ग में 68 किलोग्राम भारवर्ग में संदीप और 74 किलोग्राम में दीपक वर्मा पहले स्थान पर रहे। 52 किलोग्राम में धीरज और 57 किलोग्राम भारवर्ग में संदीप द्वितीय रहे। इस अवसर पर हरियाणा सैम्बो एसोसिएशन के महासचिव डिप्टीराम शर्मा, सहसचिव सुरेश सैनी, जिला सैम्बो एसोसिएशन के प्रधान महेश, सचिव दिलबाग सिंह, जितेन्द्र कश्यप, विकास, अनिल कुमार, ललित कुमार, सुमित, बजरंंग, महेन्द्र खोवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।

Related posts

मेयर चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी इनेलो, रोहतक कार्यालय पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: अभय चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे प्रदेश के कर्मचारी व उनके परिवार : रमेश सैनी

SBI का असिस्टेंट मैनेजर, बच्चे, किशोर, किरयाणा संचालक सहित 20 मिले कोरोना पॉजिटिव