हिसार

उपायुक्त ने आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रकार की वस्तुओं व सेवाओं की आमजन तक उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की है। आपातकाल में इन सेवाओं व वस्तुओं के संबंध में इन अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि हिसार के पुलिस अधीक्षक (01662-232307) व हांसी के पुलिस अधीक्षक (01663-257100) जरूरी वस्तुओं से संबंधित ई-कॉमर्स सेवाओं व सुरक्षा सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करवाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त (232692) आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन एवं निर्माण से जुड़ी इकाइयों के सुगम संचालन, सचिव, आरटीए (231028) सप्लाई चेन व इससे संबंधित ट्रांसपोर्टेशन, सीटीएम सरकारी कार्यालयों, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता (237001, 237884) नगर निगम से संबंधित सेवाओं, रेल सेवाओं, हवाई सेवाओं तथा नगर निगम सीमा में सीवरेज सेवाओं का सुगम संचालन सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता (232629) बिजली आपूर्ति, जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता (225770) पेयजल व सीवरेज, एलडीएम (237105) बैक, बीमा सहित वित्तीय सेवाओं, डीआईपीआरओ प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया, डीआईओ (241034) टेलीकॉम व इंटरनेट सेवाओं, डाकघर के अधीक्षक (233245) डाक व कोरियर सेवाओं, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक (225685) आवश्यक वस्तुओं के निर्माण से जुड़ी इकाइयों, कृषि उपनिदेशक (225713) कृषि उत्पादों, डीएफएससी (233944) किरयाणा, आटा व अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों के होलसेलर व रिटेलर्स, पेट्रोल पंपों, एलपीजी गैस, तेल कंपनियों व गोदाम आदि के सुगम संचालन की व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी (233944) रेस्टोरेंट्स, खाद्य वस्तुओं व दूध की गुणवत्ता की जांच करने, सीएमओ (278157, 278154) अस्पतालों व लैब, सीनियर ड्रग कंट्रोलर (276786) दवाओं व चश्मों की दुकानों तथा मास्क व सेनिटाइजर्स निर्माताओं की गतिविधियों, पशुपालन उपनिदेशक (225819, 243881) एनीमल फीड व पशुओं की दवाओं इत्यादि तथा मार्केटिंग एनफोर्समेंट ऑफिसर (275261) फल व सब्जियों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएंगे।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने इन सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए सूक्ष्म प्रबंधन योजना व हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा है। जिला स्तर पर जिला राजस्व अधिकारी सभी जिम्मेदार अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे।

Related posts

निशा कंसल बनी राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार ने किसानों से किया विश्वासघात, किसान निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे

सिरदर्द से लेकर कैंसर तक की दवा पर 50 प्रतिशत की छूट, जनसेवा मेडिकल हॉल आज से आया अस्तित्व में