हिसार

रक्तदान करके प्रदीप पूनिया ने शादी को बनाया यादगार

चाचा बलकार व चाची अमरजीत कौर से मिली रक्तदान करने की प्रेरणा

हिसार,
हर कोई अपनी शादी व विशेष अवसरों को यादगार बनाना चाहता है। इसी कड़ी मे गांव किरोड़ी निवासी प्रदीप पूनिया ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आज शादी के दिन सरकारी हस्पताल हिसार मे सुबह रक्तंदान किया। प्रदीप पुनिया इंदिरा गांधी राष्टस्ट्रीय मुक्त विश्वविधालय से समाज कार्य मे मास्टर डिग्री किया हुआ है। प्रदीप पूनिया की शादी गांव बालसमंद निवासी कोमल के साथ हुई है। कोमल भी समाज कार्य मे मास्टर डिग्री पास है।
प्रदीप पुनिया ने बताया कि उन्हे विशेष शादी करने की प्रेरणा अपने चाचा डॉ बलकार पुनिया व चाची अमरजीत कौर से मिलीए जो अपने बेटे मिलन व बेटी सांनवी के जन्मदिन पर पिछले 8 वर्षो से 15 बार रक्तदान कर चुके है।
प्रदीप पूनिया का रक्तदान एक प्रकार से महादान है, क्योकि यह दान किसी अंजान आदमी के लिए है, और इस रक्तदान से किसी की जिंदगी बचेगी। डॉ बलकार पुनिया ने बताया की आज समाज की भलाई के लिए ऐसे ही समाज कार्य करने वालो की जरूरत है। प्रदीप पूनिया ने शादी साधारण तरीके से परिवार के साथ बिना किसी नायजाज खर्चे की है।

Related posts

आदमपुर में डा. सुभाष चंद्रा ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन

जिला प्रशासन ने लगाया खुला दरबार लंबित मुआवजा राशि को लेकर 111 किसानों ने रखी अपनी शिकायतें।

Jeewan Aadhar Editor Desk

सड़क दुर्घटना में आदमपुर के व्यापारी की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk