हिसार

मॉडल टाऊन एक्सटेंशन में दिया जरूरतमंदों को खाना

हिसार,
माडल टाऊन एक्सटेंशन में सोसायटी प्रधान हरकेश चौहान एवं भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में रहने वाले प्रवासियों के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया। इस दौरान 200 परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाया गया तथा दो-तीन बार सूखा राशन भी उन्हें उपलब्ध करवाया गया।
भाजपपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विरेन्दर सोनी ने बताया कि इस संकट की घड़ी में सोसायटी की ओर से जरूरतमंदों को दो समय दोपहर व रात्रि के समय भोजन दिया गया। इस कार्य मे सोसायटी के प्रधान हरकेश चौहान, विरेन्दर सोनी, मा. जितेन्द्र यादव, रामविलास, सहदेव, दिनेश वशिष्ठ (राष्ट्रीय अध्यक्ष मजदूर महासंघ) हर्ष जोशी, सोनू तंवर, महेन्द्र, वरूण चौहान, सूबेदार राजसिंह, दुष्यंत , कोषाध्यक्ष देशबंधु कौशिक, डा. अजय और पं. रमेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Related posts

लालची सुसरालजनों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत, जांच आरंभ

आर्य समाज नागोरी गेट का 135वां वार्षिक उत्सव हवन यज्ञ के साथ शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रशासन ने सब्जी मंडी में नकली ग्राहक भेजकर पता करवाए दाम, 6 थोक विक्रेताओं के रिकॉर्ड की होगी जांच