हिसार

विज्डम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीते मेडल

हिसार,
विज्डम स्कूल में गत सप्ताह वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल में विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, बाधा दौड़, सूई-धागा दौड़, उल्टी चाल, रैडी टू स्कूल दौड़, लेमन-स्पून रेस आदि प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत व गजब का संतुलन दिखाते हुए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए जज्बा दिखाया। कक्षा 7 में उज्ज्वल जोशी ने लेमन स्पून में प्रथम स्थान व छठी कक्षा की मन्नत ढिल्लो ने सूई-धागा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांच में आयुष कुमार और योगी धनखड़ ने क्रमश: उल्टी चाल व बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में निर्भय बांगड़ ने दौड़ में गजब की गति का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा में नमन सिहाग ने उल्टी दौड़ में व भौतिक जांगड़ा ने रेस में प्रथम स्थान ग्रहण करके सबको जोश से भर दिया। कक्षा दूसरी में भाविश, चित्रांगदा सिंह व कक्षा पहली में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिनमें विनम्रवीर, वेदांत, भव्य दलाल, हिमांक बूरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद के प्रिंसिपल अरुण शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान करके उनका उत्साहवद्र्धन किया व शेष विद्यार्थियों को और अधिक मेहतन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य हरिपाल पिलानिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ शतरंज व खेलों पर भी जोर दिया जाता है। एक विद्यार्थी जीवन में पढऩे के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है।

Related posts

पटेल नगर में पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया

14 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

लगातार 51 महीने से व्यापारी व किसान को तंग करने में लगी सरकार : गर्ग