हिसार

शिवालय मंदिर, पड़ाव से बीड़ बबरान के लिए रवाना हुई निशान यात्रा

श्याम बाबा के जयकारों से गूंजा शहर

हिसार,
श्रीश्याम सेवा परिवार के तत्वाधान में आज प्रात: शिवालय मंदिर, पड़ाव से बीड़ बबरान धाम तक के लिए पैदल निशान यात्रा रवाना हुई। इससे पूर्व श्याम बाबा का दरबार सजाकर पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी मांगेराम ने पूजा करवाई। संस्था के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी ने बताया कि निशान यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे। रास्ते भर श्याम बाबा के भजनों पर रंग-गुलाल उड़ाते हुए व झूमते हुए श्रद्धालु बीड़ बबरान धाम पहुंचे। इसके अलावा आज ही नगर के विभिन्न इलाकों से भी निशान यात्राएं निकाली गई। पूरा शहर श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर संरक्षक एन.के.गोयल व अशोक बंसल के अलावा सुधीर राठौड़, अतुल बागड़ी, दिनेश सैनी व गजानंद गर्ग आदि भी उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक एन.के.गोयल ने बताया कि संस्था की ओर से हर माह शुक्ल पक्ष की गयारस पर खाटू श्याम व सालासर के लिए बसें जाती हैं।

Related posts

आदमपुर : कंडक्टर मेहनत करके बन गया स्टेशन सुपरवाइजर, साथियों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

शहीदों के बताए रास्ते पर चलकर देश को करें मजबूत : श्योराण

भाणा गांव के दम्पति की सड़क हादसे में मौत, 2 साल का पोता घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk