हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा बजट में सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष में 4368 गायों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि गायों की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए।
एक बयान में बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार पर गायों की मृत्यु का सही आंकड़े नहीं है जबकि गायों की 4368 से कहीं ज्यादा मौते हुई हैं। गौ पालन के लिए जिस प्रकार दिल्ली सरकार हर गौशाला को प्रति गाय 50 रुपए, राजस्थान सरकार 40 रुपए व पंजाब सरकार 40 रुपए दे रही है। उसी तरह हरियाणा सरकार को भी कम से कम 40 रूपए प्रति गाय के हिसाब से हर गौशाला को देने चाहिए। ताकि गायों की अच्छे ढंग से रखरखाव हो सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो भी गायों के रखरखाव के लिए सरकारी बाड़े जहां-जहां खोले हैं वहां पर जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण भारी संख्या में गाय की मृत्यु हुई हैं। उन सब की सरकार को उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि सरकार अनेकों सालों से प्रदेश को कैटल फ्री स्टेट करने की बात कर रही है। जबकि पूरे प्रदेश में आज भी हजारों बेसहारा गाय खुलेआम सड़कों पर घूम रही है। गायों के टक्कर मारने के कारण प्रदेश में काफी लोगों की मौत भी हो चुकी है और काफी लोगों को चोटे भी आई है और हर समय एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। जबकि काफी पालतू गौवंश गाय को खाने के लिए सुबह-शाम खुले में छोड़ देते हैं। ऐसे पालन गौवशो के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कारवाही करनी चाहिए। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गौ माता में 33000 देवी-देवताओं का वास है सरकार को गायों की सुरक्षा के लिए पुक्ता प्रबंध करने चाहिए। जिसमें जगह-जगह गायों के ईलाज के लिए अच्छा हॉस्पिटल जिसमें पूरे डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ दवाइयों का प्रबंध होना चाहिए हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर व हर प्रकार की मूलभूत सुविधा हो। ताकि बीमार गायों का समय-समय पर अच्छा इलाज हो सकें।